रिखियापीठ में अक्षय तृतीया पर आठ मई देवी मां की होगी आराधना
रिखियापीठ में अक्षय तृतीय के अवसर पर आठ मई से 10 मई तक देवी मां की आराधना होगी. सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे व संध्या 3:30 बजे से शाम छह बजे तक अनुष्ठान होगा.
देवघर. रिखियापीठ में अक्षय तृतीय के अवसर पर आठ मई से 10 मई तक देवी मां की आराधना होगी. सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे व संध्या 3:30 बजे से शाम छह बजे तक अनुष्ठान होगा. स्वामीजी को समर्पित यह आराधना तमिलनाडु ललिता महिला समाजम की दक्ष योगिनियों द्वारा किया जायेगा. स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी की उपस्थिति में योगिनियों द्वारा ब्रह्मांडीय शक्ति कर आवाहन मंत्रोच्चारण के साथ किया जायेगा. स्वामीजी के अनुसार अक्षय तृतीया की सुमंगल तिथि के प्रभाव से इस दिन सभी संकल्प अवश्य पूर्ण होते हैं. स्वामी जी की वैश्विक सुख, शांति व समृद्धि के संकल्प के साथ जुड़कर दैवीय अनुग्रह तथा गुरु कृपा प्राप्त करने का यह अनमोल अवसर है.
देवघरवासियों के लिए 21 जून को रिखिया में लगेगा योगा कैंप
स्वामी सत्यानंदजी की प्रेरणा से विश्व योग दिवस पर 21 जून से 28 जून तक देवघरवासियों के लिए रिखिया आश्रम में योग साधना सप्ताह शिविर लगेगा. यह योग शिविर पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा. शिविर में भाग लेने वालों को आवेदन पत्र rikhiapeeth@gmail.com में भेजना है. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 जून है. आश्रम द्वारा संपर्क करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 919241428125 भी जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है