पुलपार में साउथ के मंदिर के तर्ज पर बना आकर्षक पूजा पंडाल
मधुपुर के एसआर डालमिया रोड स्थित पुलपार नवयुवक संघ सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में मां सरस्वती की पूजा का आयोजन किया जा रहा है
मधुपुर. शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित पुलपार नवयुवक संघ सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में मां सरस्वती की पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. यहां का पंडाल आकर्षक के साथ मां की प्रतिमा 10 फीट की बनायी गयी है. इसके साथ ही आसपास के घरों पर आकर्षक विद्युत लाइट से सजाया जा रहा है. इस बार का पंडाल साउथ के मंदिर के तर्ज पर आकर्षक तथा भव्य मंदिर के आकार में बनाया गया है. पूजा पंडाल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा समेत फायर सेफ्टी के अलावा निकास और प्रवेश द्वार बनाया गया है. इधर, पूजा को लेकर नवयुवक संघ की ओर से आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य डालमिया कूप के दोनों ओर समेत पूजा पंडाल में यातायात नियम, सोशल मीडिया, वन वे, सीट बेल्ट, हेलमेट समेत विभिन्न श्लोक के कटआउट लगाते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक किए जाने का प्रयास किया गया. वहीं, पूजा को सफल बनाने में पूजा समिति के विवेक शर्मा, कुणाल पांडेय, कृष खेड़िया, किशन मंडल, हार्दिक मोदी आदि लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है