धूमधाम से मना राम जानकी विवाह महोत्सव

राम जानकी की पूजा अर्चना की

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:29 PM

मधुपुर. शहर के राममंदिर ठाकुरबाड़ी में शुक्रवार को सुंदरकांड समिति के तत्वावधान में राम-जानकी विवाह महोत्सव भक्तिभाव के साथ मनाया गया. इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने राम जानकी की पूजा अर्चना की. साथ ही राम जानकी माता की कथा का स्मरण भी किया. इस अवसर पर समिति की अनु बथवाल ने बताया कि हमारी समिति हर वर्ष इस महोत्सव को मानते आ रही हैं. समिति की महिला सदस्यों द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर गीतों के प्रसंग के साथ बताया गया. भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. मौके पर मीना लच्छीरामका, मीना डालमिया, गायत्री टिबड़ेवाल, किरण सिंघानिया, प्रेमलता कलबलिया, मंजू कलबलिया, ममता मोदी, मीनू बथवाल, कंचन डालमिया, पिंकी शर्मा, अनिता कलबलिया, प्रीति डालमिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version