देवघर: योग गुरु बाबा रामदेव आज रविवार को वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दोपहर 1:00 बजे पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे वापस चले जायेंगे. आपको बता दें कि शनिवार को वे गिरिडीह के मधुबन आए थे. यहां उन्होंने आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया था. योग गुरु स्वामी रामदेव अपने निजी जेट विमान से शनिवार को देवघर एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयरपोर्ट के बाहर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद स्वामी रामदेव देवघर से मधुबन (पारसनाथ) गिरिडीह की ओर रवाना हुए थे. जहां आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए.
बाबा रामदेव का किया गया स्वागत
बाबा रामदेव रविवार को गिरिडीह से देवघर आएंगे. यहां बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करेंगे. देवघर एयरपोर्ट पर जब शनिवार को बाबा रामदेव उतरे, तो वहां उपस्थित पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम, करें योग रहें निरोग का नारा लगाया. एयरपोर्ट पर स्वामी रामदेव के साथ मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश मित्तल का स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए रांची आचार्यकुलम से स्वामी दिव्य देव जी महाराज, भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी रामजीवन पांडे, किसान राज्य प्रभारी करम कोइरी, महिला राज्य प्रभारी सुधा झा, संरक्षक संजय मालवीय, जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार, राज्य कार्यालय प्रभारी सतीश कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास, नवीन कांत सिंह ने बाबा रामदेव एवं राकेश मित्तल का स्वागत किया. सावित्री देवी, आरती पाठक, अंबिका झा, पुष्पा वर्णवाल ने स्वामी रामदेव को तिलक लगाया.
आज देवघर आएंगे बाबा रामदेव
प्रांतीय सदस्य सह देवघर जिला प्रभारी अनुज कुमार त्यागी ने बताया कि 29 जनवरी को स्वामी रामदेव का देवघर आगमन होगा और बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दोपहर 1:00 बजे पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे वापस चले जायेंगे.