देवघर. रिखियापीठ में स्वामी सत्यानंद जी का जन्मोत्सव योग पूर्णिमा उत्सव 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मनाया जायेगा. इस अवसर पर स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगी जी की उपस्थिति में महामृत्युंजय होम का आयोजन किया जायेगा. अनुष्ठान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किये जायेंगे. पूरे अनुष्ठान में गुरु को समर्पित भजन, कीर्तन व आराधना की जायेगी. स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगी जी का सत्संग भी होगा. अनुष्ठान की भव्य तैयारी की गयी है. इस अनुष्ठान में परमहंस स्वामी सत्यानंद जी के कई शिष्य भारत के कई राज्यों के साथ-साथ विदेशों में अमेरिका, ब्रिटेन, इटली ग्रीस, स्पेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, बुल्गारिया, हंगरी सहित यूरोप के कई अन्य देशों से भी शिष्य रिखियापीठ पहुंचे हैं. 15 दिसंबर को स्वामी सत्यानंद जी का जन्मदिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है