योगी आदित्यनाथ पहुंचे बाबा दरबार, लगे जय श्री राम के नारे

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को बाबा मंदिर पहुंचे. उन्हें बाबा बैद्यनाथ की षोड्शोपचार विधि से पूजा की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 7:11 PM

संवाददाता,देवघर: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद शाम करीब सवा चार बजे बाबा मंदिर पहुंचे. उन्हें कड़ी सुरक्षा घेरे में बाबा मंदिर के गर्भ गृह में ले जाया गया, जहां योगी ने बाबा बैद्यनाथ की षोड्शोपचार विधि से पूजा की. उनके साथ गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे भी थे. बाबा की पूजा करने के बाद योगी बाहर निकले, तो उन्हें देखने के लिए बाबा मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग योगी-योगी समेत जय श्रीराम का जयघोष करते दिखे. बाबा मंदिर में भीतरखंड कार्यालय के पास सांसद डॉ निशिकांत ने योगी आदित्यनाथ का परिचय सरदार पंडा के भाई बाबा झा से कराया. साथ ही अन्य भाजपा नेताओं के बारे में जानकारी दी. मंदिर से लौटने के क्रम में भी सड़क किनारे योगी का अभिवादन करने के लिए भारी संख्या में लोग खड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version