Loading election data...

देवघर के आलीशान नगर निगम भवन को देख आप भी रह जायेंगे दंग, जानें क्या है इसकी खासियत

Jharkhand news, Deoghar news : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को देवघर का आलीशान नगर निगम भवन का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही इस नगर निगम भवन की चर्चा भी खूब होने लगी है. 5 मंजिले इस नये नगर निगम भवन में कई खासियत है. इस भवन में कौन-कहां बैठेंगे, किनका कहां चेंबर होगा, सभी निर्धारित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2020 9:43 PM

Jharkhand news, Deoghar news : देवघर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को देवघर का आलीशान नगर निगम भवन का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही इस नगर निगम भवन की चर्चा भी खूब होने लगी है. 5 मंजिले इस नये नगर निगम भवन में कई खासियत है. इस भवन में कौन-कहां बैठेंगे, किनका कहां चेंबर होगा, सभी निर्धारित कर दिया गया है.

नये नगर निगम भवन की पहली मंजिल पर मेयर (Mayor) और नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) का चेंबर होगा. जबकि डिप्टी मेयर एवं सहायक आयुक्त का चेंबर दूसरी मंजिल पर होगी. वहीं, तीसरी मंजिल पर प्रधान सहायक, चौथी मंजिल पर चीफ टाउन प्लानर (Chief town planner) और पांचवी मंजिल पर मुख्य अभियंता (Chief Engineer), अधीक्षण अभियंता (Superintending Engineer) और कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) का चेंबर होगा.

Also Read: मोदी सरकार पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- हम भीख नहीं, छीन कर लेंगे अपना अधिकार
जानिये किस मंजिल में किसका होगा चेंबर, क्या होगी सुविधाएं

1. ग्राउंड फ्लोर : लिफ्ट, सीढ़ी, शौचालय, रिसेप्शन लॉबी, बैंक एटीएम, बैठने का स्थान, कॉमन रूम, सर्विस पैसेज, स्टोर रूम एवं पेंट्री की सुविधा रहेगी.

2. पहली मंजिल : मेयर का चेंबर, नगर आयुक्त चेंबर , पीए चेंबर, सहायक कमिश्नर का दो चेंबर, मीटिग हॉल, न्यायालय कक्ष, रिसेप्शन एरिया, स्टोर रूम व कैंटिन, यूटिलिटी, पुरुष एवं महिला शौचालय है.

3. दूसरी मंजिल : वार्ड पार्षदों के बैठने का स्थान, बैठक के लिए बोर्ड रूम, सहायक आयुक्त का चेंबर, डिप्टी मेयर का चेंबर, निजी सहायक का चेंबर, सीढ़ी, शौचालय, लिफ्ट, स्टोर एवं कैंटिन बना है.

4. तीसरी मंजिल : राजस्व इंस्पेक्टर, सैनिटरी सुपरवाइजर, टैक्स दारोगा, प्रधान सहायक, सैनिटरी इंस्पेक्टर के लिए स्थान, लेखापाल का चेंबर, चतुर्थवर्गीय कर्मी, चालक, स्टोर रूम एवं कैंटिन, लिफ्ट एवं शौचालय है.

5. चौथी मंजिल : चीफ टाउन प्लानर, टाउन सर्वेयर एवं सहायक टाउन प्लानर का केबिन, काफ्रेंस रूम, पीए केबिन, स्टोर रूम और पेंट्री, सर्विस लिफ्ट की सुविधा है.

6. पांचवीं मंजिल : चीफ इंजीनियर का केबिन, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंताओं के लिए केबिन, स्टोर रूम, पेंट्री, सीढ़ी, शौचालय की सुविधाएं हैं.

कैंपस में खूबसूरत पार्क होगा

नये भवन के बाहर बड़ा सा कैंपस है. जिसे खूबसूरत पार्क की शक्ल दी गयी है. यहां रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वेस्टेज वाटर ट्रीटमेंट, बेहतर प्रकाश की व्यवस्था, फायर लाइटिंग सिस्टम, सेंटर एसी, आइबी बेस सीसीटीवी कैमरा, बेसमेंट में एक साथ 26 गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा, बैंक एटीएम, भव्य प्रवेश द्वार सहित अन्य सुविधाएं हैं जो इस नये भवन को खूबसूरती प्रदान करते हैं. यह भवन सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. इसे जुडको ने 20.12 करोड़ की लागत से बनाया है. इसमें ग्लास फाइबर कंक्रीट का उपयोग किया गया है.

जीएफएमएस का बाहरी दीवारों में प्रयोग किया गया है. यह दूर से ही लोगों को आकर्षित करता है. इसमें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है. इससे बारिश की पानी को साफ करके पीने के उपयोग में लाया जा सकता है. इससे बाहर से पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कार्यालय में सोलर सिस्टम लगाया गया है, जिससे बिजली की बचत होगी. फाइलों को सुरक्षित रखने के लिए एंटी फायर फर्नीचर लगाया गया है. इससे फाइल में दीमक नहीं लगेंगे तथा वह सुरक्षित रहेगा. गाड़ी रखने के लिए ओपन और अंडरग्राउंड 2 तरह की पार्किंग हैं. अंडरग्राउंड पार्किंग में एक साथ 25 गाड़ियों को, जबकि 60 कार ओपन पार्किंग में रखे जा सकते हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version