बीएलओ से संपर्क कर ले सकते हैं अपनी पर्ची

देवघर विधानसभा का चुनाव 20 नवंबर को है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के निर्देश पर मतदाताओं को बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर मतदाता पर्ची दी जा रही है. इसमें स्थान बदलने से कई मतदाताओं के घर नहीं मिलने से बीएलओ को पर्ची वितरण करने में दिक्कत हो रही है. इस समस्या को दूर करने के लिए मतदाताओं को अपने बीएलओ से संपर्क कर पर्ची लेने कही सुविधा दी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 8:37 PM

संवाददाता, देवघर : देवघर विधानसभा का चुनाव 20 नवंबर को है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के निर्देश पर मतदाताओं को बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर मतदाता पर्ची दी जा रही है. इसमें स्थान बदलने से कई मतदाताओं के घर नहीं मिलने से बीएलओ को पर्ची वितरण करने में दिक्कत हो रही है. इस समस्या को दूर करने के लिए मतदाताओं को अपने बीएलओ से संपर्क कर पर्ची लेने कही सुविधा दी जा रही है. इस संबंध में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से देवघर विधान सभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान कराने के लिए हर संभव सुविधा मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है. चुनाव की तिथि काफी नजदीक आ चुकी है. ऐसे में नये मकान में रहनेवाले मतदाता, अपने एड्रेस बदलने वाले, अपार्टमेंट में रहनेवाले मतदाताओं को खोजने में बीएलओ को परेशानी हो रही है. अपने काम पर चले जाने से कई मतदाताओं घरों के दरवाजे बंद मिल रहे हैं. ऐसे मतदाता अपने बीएलओ से संपर्क कर पर्ची ले सकते हैं. उन्हें नजदीक के आंगनबाड़ी से अपने बीएलओ का पता कर सकते हैं. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अनिल कुमार ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version