18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निमंत्रण पर खाना खाने आये युवक ने दोस्त पर चाकू से किया हमला, गंभीर हालत में भर्ती

बुढ़ैई के घघरजोरी गांव में दोस्त के घर खाना खाने आये युवक ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया है. गंभीर हालत में उसे भर्ती कराया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

मधुपुर. बुढ़ैई थाना क्षेत्र के घघरजोरी गांव में दोस्त के घर खाना खाने आये युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर अपने दोस्त को बुरी तरह घायल कर दिया. बताया जाता है कि बकरीद त्योहार को लेकर युवक ने अपने दोस्त को घर पर खाना खाने के लिए बुलाया था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात को वाजिद अंसारी ने अपने दोस्त रिजवान अंसारी को त्योहार के बाद घर में खाना खाने के लिए बुलाया था. खाना खाने के दौरान बाहर से आये दोस्त रिजवान ने अचानक चाकू से वाजिद की गर्दन पर हमला कर दिया, जिसके बाद वाजिद वहीं गिर पड़ा. उसे मृत समझकर उसका दोस्त रिजवान वहां से भाग निकाला. घरवालों को जानकारी मिलने पर जख्मी वाजीद अंसारी को इलाज के लिए मधुपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवक के पिता मजीद अंसारी ने बुढ़ैई थाना में बयान देकर गांव के ही रिजवान अंसारी को आरोपी बनाया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की शादी होने के बाद उसकी पत्नी समीना खातून के द्वारा परिवार के साथ हमेशा घर में कलह होता था. इसलिए बडे बेटा व बहू को अलग कर दिया था. बेटा वाजिद गांव के बगल कल्हाजोर गांव में जमीन खरीद कर घर बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहा था. मंगलवार की रात दस बजे त्योहार को लेकर बेटे ने अपने दोस्त को घर बुलाया था और दोनों साथ में ही खाना खा रहे थे. इस दौरान क्या हुआ उसकी जानकारी नहीं है. बताया कि युवक रिजवान ने हमला करने के बाद उसके बेटे को मृत समझकर वहीं छोड़ दिया और वहां से भाग निकाला. घटना की सूचना मिलने पर वह बेटे के घर पहुंचे और उसे इलाज के लिए मधुपुर के एक नर्सिंग होम ले गये. जख्मी अवस्था में उनके बेटे ने कहा कि रिजवान ने चाकू से उसके गर्दन पर हमला किया है. इधर इस घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा हो रही है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें