देवघर : एस्बेस्टस के घर में युवक की निर्मम हत्या, ईंट से कूच दिया गया था चेहरा

पुलिस ने शव सहित खून सनी मिट्टी व खून लगी ईंट बरामद की है. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2024 10:41 PM

देवघर नगर थाना क्षेत्र में हिंदी विद्यापीठ के पीछे शिव विहार कॉलोनी स्थित चेतन फिल्ड के समीप स्थित एक ताला बंद बाउंड्री के अंदर बने एस्बेस्टस मकान के बरामदे में एक अज्ञात 25 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, मृतक का चेहरा वहां रखे ईंट आदि से पूरी तरह से कूच दिया गया था. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि युवक का चेहरा ईंट से कूचकर निर्मम तरीके से हत्या की गयी होगी. मृतक के शव के पास काफी खून गिरा था व वहां बगल में पड़े ईंट भी खून से सने हुए थे. युवक की कब और किसने वहां हत्या की, इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के मुताबिक, उक्त बाउंड्री सहित अंदर बने एस्बेस्टस का मकान बिहार के बांका जिले के चटमा गांव निवासी दयानंद सिंह का है. पड़ोस में रहने वाले अनुरंजन सिंह मंदिर से पूजा कर लौटे, तो उन्हें वहां शव पड़े होने की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने नगर थाने को सूचित किया.

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम में

सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित एसआइ प्रशांत कुमार, रामाकांत गुप्ता, ओपी सिंह, एएसआइ बलदेव यादव पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्हें अंदर बरामदे में एक युवक को मृत पड़ा दिखा. इसके बाद पुलिस कर्मी गेट के एलड्रॉप के पास दीवार को तोड़ कर गेट खोले और अंदर प्रवेश किये. अंदर में बोरे पर मृतक का शव पड़ा था. पुलिस ने शव सहित खून सनी मिट्टी व खून लगी ईंट बरामद की है. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आसपास के लोगों से पूछने पर पुलिस को कुछ पता नहीं चल सका है. मृतक का दोनों हाथ काली रस्सी से आगे तरफ बंधा हुए थे. वहीं मृतक सफेद कमीज व काला पेंट पहना हुआ था. हालांकि उक्त बाउंड्री मालिक का मोबाइल नंबर जुगाड़ कर पुलिस ने बात भी की. आसपास के लोगों के मुताबिक बगल में पूरब तरफ से बाउंड्री फांदकर कुछ लड़के अक्सर अंदर घुसकर नशा आदि भी करते थे. हालांकि इस मामले में अभी पुलिस भी कुछ नहीं बोल रही है.

Next Article

Exit mobile version