तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, एक युवक की मौत घायल का चल रहा इलाज

सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग पर अलुवारा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें दो युवक बुरी तरह घायल हो गये. सदर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने एक की मौत होने की पुष्टि की व दूसरे को भर्ती किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:05 PM

सारठ बाजार, सारठ – मधुपुर मुख्य मार्ग एनएच-114ए पर अलुवारा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में कार पर सवार युवक कि मौत हो गयी है. मृतक युवक की पहचान तनवीर अंसारी (25 वर्ष ) पाथरोल थाना क्षेत्र के संथाली सिमरा गांव के निवासी के रूप में हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि वाहन चला रहा युवक उसी गांव का साजिद अंसारी ( 28 वर्ष ) है. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे की है . घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सफेद रंग की कार मधुपुर की ओर से तेज गति से आ रही थी. इसी बीच अलुवारा मोड़ के पास संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ से टकरा कर कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क पर पूरी तरह से 180 डिग्री घूम गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को मधुपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. इधर परिजनों ने बताया कि तनवीर हरियाणा में फोल्डिंग कुर्सी बनाने का काम करता था, शाम को ट्रेन से वापस हरियाणा काम पर लौटने वाला था. ईद त्योहार पर घर आया था. युवक के बूढ़े मां-बाप के अलावा पत्नी समेत दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, इधर घटना की सूचना पाकर पाथरोल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया है. वहीं घटना की छानबीन कर रही है. युवक कि मौत कि खबर से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

कार टकराने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर जमा हो गये लोग

कार के पेड़ से टकराने की तेज आवाज सुनकर अगल बगल के दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचे गये, जिसके बाद लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला. इस बीच किसी ने घटना की सूचना पर सारठ सीएचसी को दी और एंबुलेंस भेजने को कहा. हालांकि कर्मी ने एंबुलेंस सीएचसी में नही होने की बात बतायी, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवक को एक निजी वाहन से इलाज के लिए मधुपुर रेफरल भेजने की व्यवस्था की गयी, जहां चिकित्सक ने इलाज कर देवघर रेफर कर दिया. वहीं देवघर में चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version