Deoghar news : पुलिस गश्ती दल को ऑटो में बेसुध पड़ा मिला युवक, अस्पताल में चिकित्सक ने मृत बताया
पंडित बीएन झा रोड में रात को एक युवक ऑटो में बेसुध मिला था. सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची व युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
वरीय संवाददाता, देवघर . पुलिस टीम ने नगर थानांतर्गत पंडित बीएनझा पथ में ऑटो पर बेसुध पड़े चालक को उठाकर शुक्रवार देर रात में इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी आलोक मिश्रा (32 वर्ष) के रूप में की गयी है. वह देवघर में अपने फुआ के यहां रहकर ऑटो चलाता था. शुक्रवार रात को उसके फूफा वीरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली कि आलोक का ऑटो पंडित बीएन झा पथ पर है. सूचना पर वे वहां पहुंचे तो पाया कि उसके ऑटो के पास नगर थाना गश्ती दल के जवान थे. किंतु आलोक नहीं था. उनलोगों ने बताया कि आलोक को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है. तुरंत वे सदर अस्पताल गये तो वहां आलोक को मृत पाया. इसके बाद उन्होंने मोबाइल से कॉल कर मामले की सूचना आलोक के पिता को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ कुछ देर में आलाेक के पिता दिलीप मिश्रा सदर अस्पताल पहुंचे. पुत्र को मृत देखकर वे रोने लगे. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया. शनिवार सुबह वे लोग बिना पोस्टमार्टम कराये आलोक का शव अंतिम संस्कार के लिये गांव ले गये. बैद्यनाथधाम ओपी में आवेदन देकर उन्होंने बेटे का शव बिना पोस्टमार्टम कराये रिसीव किया. पिता ने ओपी में दिये आवेदन में कहा है कि उनका पुत्र शराब सेवन करता था. हो सकता है कि 31 जनवरी की रात में भी उसने शराब पी हो और तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी. ॰पंडित बीएन झा पथ में शुक्रवार की रात को ऑटो में बेसुध पड़ा था युवक ॰सूचना पाकर नगर थाना गश्ती दल पहुंची व सदर अस्पताल भेजा, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित किया ॰बैद्यनाथधाम ओपी को दिये आवेदन में पिता ने कहा है बेटा करता था शराब का सेवन, तबीयत बिगड़ने पर हुई होगी मौत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है