तालाब में मछली पकड़ने के क्रम में वज्रपात से एक की मौत, घायल का चल रहा इलाज

सारठ के नवादा पंचायत में तालाब में मछली पकड़ने गये दो युवक वज्रपात की चपेट में आ गये, जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं एक युवक घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:41 PM

सारठ. मछली पकड़ने के क्रम में वज्रपात की चपेट में आने से इनायत शेख की मौत घटनास्थल पर हो गयी और एक अन्य बुधन शेख तेज झटके से घायल हो गया. घटना को लेकर बताया कि सारठ थाना क्षेत्र के बभनगामा शेख टोला का रहने वाला इनायत शेख गांव के ही एक अन्य युवक बुधन शेख के साथ मछली पकड़ने के लिए नवादा पंचायत के गोबरशाला तालाब आया था. मछली पकड़ने के दौरान अचानक शाम को तेज आंधी व बारिश शुरू हो गयी. इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली भी कड़कने लगी. दोनों किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचते. इससे पहले ही वज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही इनायत शेख की मौत हो गयी. घटना को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ चंदन कुमार सिंह, पत्थरड्डा ओपी प्रभारी शालो हेम्ब्रम को दी. वहीं सूचना पर 108 एम्बुलेंस पहुंची. इधर सूचना पर बभनगामा पंचायत के मुखिया इंद्रदेव सिंह, बसपा नेता अब्दुल मतीन भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. मुखिया इंद्रदेव सिंह ने कहा आपदा के तहत चार लाख की सहायता राशि व मृतक की विधवा को पेंशन की स्वीकृति दिलायी जायेगी. इधर पत्थरड्डा ओपी प्रभारी शालो हेम्ब्रम ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टर्माटम के लिए देवघर भेजा गया. वही घायल बुधन शेख का इलाज सीएचसी सारठ में किया जा रहा था. घटनास्थल पर मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि संजय मेहरा, अनिल दास, सुमन सिंह, दीनानाथ यादव समेत सेैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version