20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशा न करने की दिलायी शपथ

महाविद्यालय परिसर में ' मादक पदार्थों का सेवन एवं दुष्प्रभाव ' विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गय. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने युवाओं को नशे से बचने की सलाह दी.

मधुपुर . स्थानीय महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को स्नातक स्तर के सामाजिक विज्ञान, प्राकृतिक विज्ञान, गणित व वाणिज्य संकाय के छात्र- छात्राओं के लिए ”मादक पदार्थों का सेवन एवं दुष्प्रभाव ” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती ने की. मौके पर प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि नशा ही नाश का सबसे बड़ा कारण है. उन्होंने भारत के धर्म ग्रंथो में नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे श्लोक को कोर्ट करते हुए कहा कि नशा युवा के विकास के लिए सबसे बड़ी बाधा है. उन्होंने मादक पदार्थ के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. कहा कि युवाओं को नशे से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. आजकल युवा फैशन के तौर पर भी नशा का उपयोग करता है. उन्होंने छात्र- छात्राओं को नशा न करने की शपथ दिलायी. वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष रंजीत कुमार प्रसाद ने मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को नशा न करने की सलाह दी व नशे से होने वाले शारीरिक मानसिक व पारिवारिक हानि को बताया. मंच संचालन डा. उत्तम कुमार शुक्ला व धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष कुमार ने किया. इस अवसर पर डा. अश्विनी कुमार, आशुतोष कुमार, डा. उत्तम शुक्ला, रामचंद्र झा, शिवनंदन राय, मुजम्मिल हुसैन, रंजीत रवानी समेत दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें