10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : बैग में शराब की बोतलें लेकर जा रहा रिखिया का युवक सड़क हादसे में घायल

कटोरिया-सिमुलतला मेन रोड पर एक युवक ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बैग में शराब की कई बोतलें थी, जो चकनाचूर हो गयी. बिहार पुलिस के मुताबिक वह शराब की डिलीवरी देने जा रहा था.

प्रभात खबर टोली, देवघर/कटोरिया . बिहार के आनंदपुर थाना अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित मथुरा मोड़ के समीप सोमवार सुबह इयर फोन लगाकर जा रहा युवक बाइक समेत ट्रक के भीतर जा घुसा. इस दुर्घटना में बाइक चालक देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र के चिगड़ू मांझीडीह गांव निवासी 18 वर्षीय कुंदन कुमार मरीक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि उसका एक साथी मौके से भाग निकलने में सफल रहा. घटना के बाद आनंदपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने घायल कुंदन को पुलिस वाहन से रेफरल अस्पताल कटोरिया पहुंचाया, जहां उपचार के क्रम में पता चला कि कुंदन के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं, उसके कान से खून गिर रहा है. दोनों हाथ की हड्डी भी टूट गयी. उसकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये देवघर रेफर कर दिया. दुर्घटना की सूचना पर उसके पिता रावण मरीक व मां सुमंती देवी भी रेफरल अस्पताल कटोरिया पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की स्पीड इतनी अधिक थी कि ट्रक के नीचे जाने से बाइक क्षतिग्रस्त होकर फंस गयी, जिसे निकालना भी मुश्किल हो रहा था. घटनास्थल पर कुंदन की पीठ पर लदे बैग से शराब की कई बोतलें सड़क पर बिखर कर चकनाचूर हो गयी. बताया जा रहा है कि देवघर से अवैध शराब की डिलीवरी की जा रही थी. शराब की कई बोतलें बैग में भरकर अपने साथी के साथ वह जा रहा था, तभी मथुरा मोड़ पर सामने से आ रही ट्रक को देख ब्रेक नहीं लगा पाने के कारण बाइक सीधे भीतर जा घुसी. इधर जख्मी युवक के माता-पिता ने बताया कि पुत्र कुंदन मरीक देवघर में डेरा लेकर रहता है और इंटर की पढ़ाई कर रहा है. किसी साथी के बहकावे में वह ऐसे कार्य में लगा होगा. वहीं आनंदपुर थाने की पुलिस के मुताबिक अवैध शराब की डिलीवरी करने युवक जा रहा होगा और दुर्घटना का शिकार हुआ. उसके बैग में शराब की बोतलें थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें