19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के मोबाइल के साथ युवक पकड़ाया, प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह बस स्टैंड से पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को एक युवक को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा. पुलिस ने साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाबुपुर गांव निवासी आरोपी रोशन कुमार के पास से 10 मोबाइल बरामद किये हैं.

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह बस स्टैंड से पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को एक युवक को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा. पुलिस ने साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाबुपुर गांव निवासी आरोपी रोशन कुमार के पास से 10 मोबाइल बरामद किये हैं. घटना के संबंध में एसआइ देवनाथ उरांव ने थाना में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दर्ज मामले में कहा है कि वह शुक्रवार की देर रात को जवान के साथ क्षेत्र में गश्ती कर रहा था. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि बस स्टैंड पर कुछ लड़के संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही उक्त स्थान पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. इस दौरान देखा कि एक बस पर सवार युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा. जिसे पुलिस ने दौड़ कर पकड़ा. इसके बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लाया गया. जहां आरोपी की तलाशी ली गयी, तो उसके बैग से 10 मोबाइल फोन बरामद हुए. बरामद मोबाइल के बारे में पूछताछ की गयी, तो आरोपी द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें