बाइक सवार दो लोग पेड़ से टकराये, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
देवघर जिले के चितरा क्षेत्र में सामान खरीदने बाजार जा रहे बाइक सवार दो युवकों का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना हो गयी और पेड़ में टकराने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरों की हालत गंभीर है.
चितरा . थाना क्षेत्र के नोनी गांव निवासी ध्रुव राय के 16 वर्षीय पुत्र रितेश राय उर्फ छोटू की मौत सोमवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी, जिससे परिजनों की चीख पुकार से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रितेश राय जामताड़ा कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र था. कॉलेज जाने के पूर्व वह सोमवार दोपहर को चितरा थाना क्षेत्र के गांजा मोड़ कुछ जरूरी सामान खरीदने जा रहा था. इस दौरान नोनी से गांजा मोड़ जाने के क्रम में बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक पर सवार दो युवक पेड़ से टकरा गये और घटनास्थल पर ही एक छात्र की मौत हो गयी. घटना में बाइक पर सवार मृत युवक के दोस्त प्रीतम चौधरी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद मौक पर जमा लोगों ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले गये. वहीं दूसरी ओर घटना की खबर झामुमो के युवा नेता प्रशांत शेखर, संदीप शंकर, राजेश राय, निलेश सिंह, राहुल राय समेत अन्य लोगों को होने पर सभी मृत युवक के घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान समाजसेवी अशोक राय ने भी मृतक के घर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. मौके पर गौरी चौधरी, फाल्गुनी राय, संतोष चौधरी, रामजी चौधरी, परिमल राय, परिणय राय, प्रमोद राय, राहुल राय समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है