सड़क हादसों में युवक की मौत, दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल

जिले में अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में बिहार के बांका जिले के शंभूगंज निवासी 36 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गये. मृतक युवक की पहचान शंभूगंज निवासी संतोष कुमार सिंह के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 9:21 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : जिले में अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में बिहार के बांका जिले के शंभूगंज निवासी 36 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गये. मृतक युवक की पहचान शंभूगंज निवासी संतोष कुमार सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, यह घटना देवीपुर थाना क्षेत्र में हुई. दो बाइकों की भिड़ंत में संतोष कुमार व भलपहरी निवासी सागर कुमार घायल हो गये थे. संतोष को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां सोमवार सुबह करीब सात बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी ने उसके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. मामले की सूचना पाकर संतोष के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच चुके थे. तलाशी के दौरान पॉकेट से मिले आधार कार्ड से संतोष की पहचान होने पर परिजनों को सूचित किया गया था. मृतक के भाई संजय कुमार ने बताया कि संतोष अपने इलाज के लिए एम्स आया था. उसी क्रम में देवीपुर बाजार के पास दो बाइकों की भिड़ंत में वह घायल हो गया था. इधर, दूसरी दुर्घटना में मधुपुर थाना क्षेत्र के राधा ग्लास फैक्ट्री के पास सोमवार दोपहर में बाइक से गिरकर जसीडीह थाना क्षेत्र के कोकहरा गांव निवासी तोहिद अंसारी व वसीम अंसारी घायल हो गये. ट्रक से बचने में बाइक असंतुलित हुई व सामने पोल से जा टकरायी. इन दोनों को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. उधर, सीमावर्ती कटोरिया थाना क्षेत्र के धोबनी मोड़ के पास पैदल चल रहे किशोर संदीप कुमार को धक्का मारते हुए अज्ञात चारपहिया गाड़ी भाग गयी. संदीप को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इसके अलावा अन्य सड़क हादसे में एक अज्ञात महिला सहित बरमसिया निवासी काजल कुमारी, गिधनी निवासी रिंटू तुरी व पंकज ठाकुर भी घायल हो गये. इन सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version