Deoghar news : संतुलन बिगड़ने से बाइक पेड़ से टकरायी, युवक की मौत व घायल साथी का चल रहा इलाज

देवघर-दुमका मुख्य रोड स्थित घोरमारा हाइस्कूल के सामने शुक्रवार देर रात में हुई दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों में एक की मौत हो गयी व घायल साथी का इलाज चल रहा है. वहीं अन्य घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 7:08 PM

वरीय संवाददाता, देवघर .शुक्रवार की देर रात देवघर-दुमका मुख्य रोड स्थित घोरमारा हाइस्कूल के सामने तेज गति में जा रही एक अनियंत्रित बाइक सामने पेड़ से जा टकरायी. घटना में उक्त बाइक चालक की मौत हो गयी. वहीं उसके पीछे बैठे दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर अलग-अलग इलाके में हुए हादसे में अन्य तीन लोग भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कर इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात करीब 11:30 बजे देवघर-दुमका मुख्य मार्ग स्थित मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा हाइस्कूल के पास तेज गति में जा रहे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और सामने पेड़ से जा टकराया. घटना में बाइक चालक सोनू कुमार राउत (24 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उसका साथी विनोद तुरी घायल हो गया. दोनों मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंसडीहा गांव के है.

एक वाहन के चकमा देने पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

घायल विनोद ने बताया कि शनिवार देर रात दोनों बाइक से घोरमारा बाजार जा रहे थे. उस दौरान सामने से आ रहे एक वाहन ने चकमा दे दिया. इससे उनलोगों की बाइक अनियंत्रित होकर सामने एक पेड़ से जा टकरायी. घटना में सोनू को गंभीर चोट लगी और वह वहीं बेहोश हो गया. उसने मोबाइल से घर वालों को घटना की जानकारी दी. इस बीच घटना को देखकर आसपास के लोग भी जुटे व दोनों को एंबुलेंस से इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल भेजा, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद सोनू को मृत घोषित कर दिया. विनोद को सदर अस्पताल में भरती कर इलाज किया जा रहा है. शनिवार सुबह डॉक्टर की सूचना पर मृतक सोनू के शव का पंचनामा कर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया था.

अन्य घटनाओं में तीन लोग हुए घायल

वहीं अन्य स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक घोरमारा निवासी प्रदीप कुमार, नगर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी राजेश कुमार व दुमका जिले के सरैयाहाट निवासी रवि कुमार घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाकर भरती कराया.

*देवघर-दुमका मुख्य रोड स्थित घोरमारा हाइस्कूल के सामने शुक्रवार देर रात में हुई दुर्घटना*घटना में मृत युवक और बाइक सवार ने नहीं पहना था हेलमेट

*दोनों के घर मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंसडीहा गांव में

*अन्य सड़क हादसे में तीन घायल, सभी घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version