14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफ्तार का कहर: ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, दो अन्य घायल

देवघर में बेलगाम हो चुके ट्रैक्टर आये दिन दुर्घटनाओं काे अंजाम दे रहे हैं. अधिकतर ट्रैक्टरों व इससे जुड़ी ट्रॉली में नंबर नहीं होने के कारण वे आसानी से भाग जा रहे हैं. सोमवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी व उसके दो साथी घायल हो गये.

प्रतिनिधि, जसीडीह:

देवघर में बेलगाम हो चुके ट्रैक्टर आये दिन दुर्घटनाओं काे अंजाम दे रहे हैं. अधिकतर ट्रैक्टरों व इससे जुड़ी ट्रॉली में नंबर नहीं होने के कारण वे आसानी से भाग जा रहे हैं. सोमवार को जसीडीह-चकाई मुख्य पथ के मानिकपुर रेलवे ओवरब्रिज पर एक ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया. घटना में कुमैठा गांव निवासी बाइक सवार युवक पिंटू शर्मा (28) की मौत हो गयी, वहीं अन्य दो युवक सगदाहा गांव निवासी विकास कुमार व कुमैठा निवासी डब्लू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस व स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को सदर अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार ,पिंटू शर्मा अपनी बाइक पल्सर (जेएच 15भी 8970) पर अपने दोनों मित्रों के साथ मानिकपुर से जसीडीह लौट रहा था. इसी क्रम में सामने से तेज व लापरवाही गति से आ रही अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने बाइक में धक्का मारकर फरार हो गया. लोगों के अनुसार, अज्ञात ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार में था. घटना की सूचना मिलने पर थाने से एएसआइ मुकेश कुमार सिंह, अजीत कुमार तिवारी, शशिभूषण राय जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों की चीत्कार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. मृतक के भाई मिंटू शर्मा ने बताया कि पिंटू बढ़ई का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी मौत के बाद पत्नी व दो बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें