सड़क दुर्घटना में घायल स्वास्थ्य कर्मी की इलाज के दौरान मौत

नवाबमोड़-बड़ानारायणपुर गांव के निकट बाइक से गिरकर जख्मी हुए मधुपुर अस्पताल के एमपीडब्ल्यू की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घायल होने के बाद युवक का इलाज बंगाल के दुर्गापुर में चल रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:21 PM
an image

मधुपुर . गिरिडीह- मधुपुर एनएच -114ए पर नवाबमोड़- बड़ा नारायणपुर गांव के निकट पिछले शुक्रवार को बाइक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हुए स्वास्थ्य कर्मी राजीव रंजन (36 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर अस्पताल में हो गयी. राजीव रंजन अनुमंडल अस्पताल मधुपुर में एमपीडब्ल्यू कर्मी के रूप में कार्यरत थे. मौत के बाद सोमवार को उनका शव मधुपुर के शेखपुरा मोहल्ला स्थित उसके घर लाया गया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. विदित हो कि जगदीशपुर की तरफ से मधुपुर आने के दौरान सड़क दुर्घटना में राजीव गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था. बाद में स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति में सुधार नहीं होते देख राजीव को दुर्गापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं राजीव के निधन की खबर मिलते ही अनुमंडल अस्पताल कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी है. दुर्गापुर में कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजीव का शव मधुपुर लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version