Loading election data...

Jharkhand Crime News: देवघर के बलियाचौकी के समीप युवक की गोली मारकर हत्या

Jharkhand Crime News: मृतक आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति बताया जाता है. उसके ऊपर कई मामले पूर्व से दर्ज बताये जाते हैं. मृतक के सिर, सीने व पीठ में गोली मारी गयी है. पुलिस पूरे मामले को आपसी विवाद बताकर छानबीन कर रही है. इधर बाइक सवार हमलावर गोलीबारी के बाद से फरार बताया जा रहा है.

By Mithilesh Jha | October 5, 2022 10:22 AM

Jharkhand Crime News: झारखंड के देवघर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मृतक का नाम टिंकू तुरी बताया गया है. मंगलवार को महानवमी के दिन बाबानगरी में गोलीबारी की घटना हुई. जिले के कुंडा थाना इलाके के बलियाचौकी में हुई गोलीबारी में युवक की मौत हो गयी. वह बलियचौकी का रहने वाला था.

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी-थाना प्रभारी

घटना की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस कप्तान सुभाष चंद्र जाट व कुंडा थाना के प्रभारी प्रवीण कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थल का जायजा लिया. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस कप्तान सदर अस्पताल पहुंचे व परिजनों से पूछताछ की.

Also Read: निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 5 लोगों को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत, पीड़क कार्रवाई करने पर लगायी रोक

मृतक पर पहले से दर्ज थे कई मामले

मृतक आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति बताया जाता है. उसके ऊपर कई मामले पूर्व से दर्ज बताये जाते हैं. मृतक के सिर, सीने व पीठ में गोली मारी गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो गोलीबारी की घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा ऑटो से घायल हालत में टिंकू को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

बाइक से फरार हो गये अपराधी

पुलिस पूरे मामले को आपसी विवाद बताकर छानबीन कर रही है. इधर बाइक सवार हमलावर गोलीबारी के बाद से फरार बताया जा रहा है. उसकी तलाश में पुलिस जुट गयी है.

पुलिस तीन संदिग्धों से कर रही है पूछताछ

गोलीबारी की घटना के बाद बलियचौकी इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने पूछताछ के बाद मिले सुराग के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. तीनों संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस घटना के विषय में कुछ स्पष्ट कर सके.

मृतक की थी आपराधिक पृष्ठभूमि

चूंकि मृतक की भी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है, सो उस बात को ध्यान में रखते हुए उससे किस-किस की दुश्मनी थी इस बात की जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता कर रही है कि कहीं यह वर्चस्व की लड़ाई तो नहीं है. फिलहाल पुलिस गहन छानबीन में जुटी हुई है.

रिपोर्ट- अजय यादव, देवघर

Next Article

Exit mobile version