देवघर, आशीष कुंदन. बाबानगरी देवघर से पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि ये सभी युवक किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. पुलिस ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात करीब 2 बजे इन लोगों को गिरफ्तार किया.
सूचना के आधार पर देवघर पुलिस की टीम ने सत्संग बसमत्ता मुहल्ले में छापेमारी की. अपराध की योजना बना रहे इन युवकों को पुलिस के आने की भनक मिल गयी. ऐसे में युवकों ने छत के रास्ते भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा व दो मोबाइल बरामद किया है.
Also Read: Jharkhand: देवघर में असम राइफल्स के जवान की मौत, धनबाद के पुटकी का रहने वाले थे अजय कुमार सिंह
गिरफ्तार युवकों की पहचान बसमत्ता निवासी सोनू यादव, कुंडा थाना क्षेत्र के हाथी पहाड़ निवासी कौशल जायसवाल, रिखिया थाना क्षेत्र के उजाला चौक के समीप तरंगटील्हा बंधा निवासी मनीष रवानी व नगर थाना क्षेत्र के शिवगंगा लेन निवासी विकास पलिवार उर्फ भाकड़ के रूप में की गयी है. सभी आशीष मिश्रा गिरोह के सदस्य हैं.
नगर थाना में पत्रकार वार्ता बुलाकर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त सभी बसमत्ता में सोनू यादव के घर जुटकर डकैती व किसी की हत्या करने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार सभी आरोपी आशीष मिश्रा गिरोह से ताल्लुक रखते हैं.
Also Read: Bomb in Flight: दिल्ली से देवघर जा रहे विमान में बम की सूचना, लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
इस सबंध में आशीष मिश्रा सहित इन चारों के खिलाफ नगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की गयी छापेमारी में एसआई केके कुशवाहा, संजीत कुमार, सुभाष रजक व अन्य सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.