चितरा. खागा थाना क्षेत्र के बलियापुर सरसबाद स्थित मैदान में बुधवार को स्काई फाउंडेशन के बैनर तले करम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. मौके पर करम नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें धनबाद व बोकारो से आये यू-ट्यूबर्स कलाकारों ने भी कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम के पूर्व स्काई फाउंडेशन ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. जिसमें मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य मिसिल हांसदा, बगदाहा मुखिया गोलक बिहारी यादव, कसरायडीह के पूर्व मुखिया देवेंद्र मुर्मू, मजदूर नेता भूदेव चंद्र महतो, जेबीएसएस नेता गणेश मंडल, वरिष्ठ ग्रामीण बोदो महतो, सतीश महतो, राजन यादव, सुकुमार राय, राजेश भारद्वाज गोपाल सिंह सहित अन्य को सम्मानित किया गया. उसके बाद करम नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करमाटांड़, हेमलाडीह, बलियापुर व अन्य जगहों के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्यों की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को रोमांचित कर दिया. अंत में सभी टीमों को भी सम्मानित किया गया. कलाकार व गायिका मोंटी हजारी, काजल महतो, सावित्री कर्मकार, अंजली शर्मा, टीक टोक दीपक, बाबा रावण, शिला महतो, पूजा महतो, राधा यादव ने गीत, नृत्य, कॉमेडी की प्रस्तुति देकर सभी को आनंदित कर दिया. मौके पर फाउंडेशन के सदस्य राजेश कुमार महतो, हरिश्चंद्र महतो ने कहा कि समाज के लोगों को एक सूत्र में बांधने व सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए प्रति वर्ष करम महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस दौरान खोरठा भाषा को बढ़ावा देने को लेकर कलाकारों ने कला का प्रदर्शन किया. मौके पर काफी संख्या में फाउंडेशन के सदस्य व महिला पुरुष दर्शक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है