लगान वसूली में लायें तेजी मूल रैयत : सीओ
अंचल अधिकारी ने ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक
करौ. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंचल कार्यालय सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधान सह मूल रैयतों की मासिक बैठक बीडीओ सह सीओ हरि उरांव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत सह मूल रैयतों को अविलंब लगान वसूली व चालू वित्त वर्ष का लगान अंचल कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें. कहा कि सरकारी जमीन, सरकारी भवन, सरकारी वृक्ष को सुरक्षित रखे. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के द्वारा सरकारी जमीन अतिक्रमण कर ली गयी है तो इसकी सूचना अंचल कार्यालय में उपलब्ध कराये. पंचायती राज अधिनियम 1996 के तहत जिले के ग्राम प्रधानों को जोड़ा जायेगा. इसके लिए ग्राम सभा के पदेन अध्यक्ष के लिए नियम बनाया जायेगा. ताकि गांवों का विकास हो सके. मौके पर पुरुषोत्तम कुमार मिश्र, सचिव अरुण कुमार राय, उपाध्यक्ष सरबेन सोरेन, नीरज कुमार सिंह, मनोहर चौरसिया, मनोज मंडल, मृत्युंजय प्रसाद राय, परमेश्वर मंडल, महेश पोद्दार, भूदेव रवानी, मैनेजर मंडल सहित दर्जनों ग्राम प्रधान सह मूल रैयत मौजूद थे. ——————– अंचल अधिकारी ने ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है