सेवानिवृत्ति पर अंचल पुलिस निरीक्षक को समारोह पूर्वक दी गयी विदाई

मधुपुर थाना परिसर में शुक्रवार शाम को एक समारोह आयोजित कर अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. इस दौरान सामूहिक रूप से फूल माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 8:50 PM

मधुपुर. स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार शाम को एक समारोह आयोजित कर अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. इस दौरान सामूहिक रूप से फूल माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकारी सेवा में आने वाले व्यक्तियों की सेवानिवृत्ति निश्चित है. अंचल पुलिस निरीक्षक के पद पर रहते हुए सामूहिक टीम भावना से काम करके उदाहरण पेश किया है. हमेशा अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी को कानून की जानकारी देते रहते थे. पुलिस पदाधिकारी गण हमेशा उनके संपर्क में रहे ताकि अपना ज्ञान बढ़ सके. कार्यक्रम का संचालन अंचल अधिकारी यामुन रविदास ने किया. मौके पर सेवानिवृत्ति अंचल निरीक्षक अवधेश कुमार ने कहा कि वर्ष 1986 से पुलिस सेवा में कार्यरत रहे है. विभाग में सभी के साथ समन्वय स्थापित कर आसानी से काम किया जा सकता है. हमेशा खुश रहने से शरीर स्वस्थ रहता है. अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर जरूर योग्य बनाएं. मौके पर मजिस्ट्रेट विनय कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर इंचार्ज सर थाना प्रभारी त्रिलोचन तमसोय, पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग, करौं थाना प्रभारी विपिन कुमार, बुढ़ैई थाना प्रभारी अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार दुबे, विकास पासवान, शौकत खान समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version