धनबाद.
कोयला अधिकारियों के महंगाई भत्ता (डीए) में करीब 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसका लाभ बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत कोल इंडिया की अन्य सभी अनुषंगी कंपनियों में पदस्थापित करीब 18 हजार अधिकारियों को मिलेगा. इस आलोक में गुरुवार को कोल इंडिया अधिकारी स्थापना विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक कोल इंडिया में बोर्ड स्तर व बोर्ड स्तर से नीचे के अधिकारियों को एक अप्रैल 2024 से प्रभावी 44.3% की दर से महंगाई भत्ते (आइडीए) का भुगतान किया जायेगा. बता दें कि कोयला अधिकारियों को भहंगाई भत्ता प्रत्येक वर्ष एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर से देय है. एक जनवरी 2024 से कोयला अधिकारियों को 43.7 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान किया जा रहा था.यह भी पढ़ें
मार्च से आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं मिली है पोषाहार राशि
धनबाद.
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ झारखंड प्रदेश की सदस्यों ने महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग के निदेशक से मिलकर विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है.आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की महामंत्री पुष्पा कुमारी ने बताया : आंगनबाड़ी केंद्रों में मार्च से पोषाहार की राशि नहीं दी गयी है. न ही जनवरी माह से केंद्र द्वारा दिया जानेवाला मानदेय का भुगतान किया गया है. लगभग ढाई साल से भवन किराया भी नहीं मिला है. सेविका सहायिका को कोई टीए डीए नहीं दिया जाता है. पोषाहार की राशि तीन माह से नहीं मिलने के कारण दुकान से खरीदारी करने में परेशानी हो रही है. दुकानदार उधार देने से मना करते हैं. इस कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषाहार देने में परेशानी हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है