Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच में बहाल होंगे 10 आयुष्मान मित्र

एसएनएमएमसीएच में आयुष्मान भारत योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन की बैठक में आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाने के लिए आयुष्मान मित्रों को बहाल करने का निर्णय लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:06 AM

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में आयुष्मान भारत योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन की बैठक में आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाने के लिए आयुष्मान मित्रों को बहाल करने का निर्णय लिया गया. अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल हुए. इसमें विचार-विमर्श के बाद आयुष्मान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ पहुंचाने के लिए 10 आयुष्मान मित्रों को बहाल करने का निर्णय लिया गया. ये आयुष्मान मित्र मरीजों का निबंधन समेत अन्य प्रक्रिया पूरी करेंगे. बैठक में ऑर्थो विभाग के एचओडी डॉ डीपी भूषण, मेडिसिन के डॉ यूके ओझा, सर्जरी के एचओडी डॉ दिनेश कुमार गंडोरिया, गायनी की डॉ राजलक्ष्मी तुबिद, डॉ सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

योजना से प्राप्त राशि का इस्तेमाल जरूरतें पूरी करने में होगा

अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत निबंधित मरीजों के इलाज के एवज में मेडिकल कॉलेज को राशि प्राप्त होगी. इसका इस्तेमाल अस्पताल की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने में किया जायेगा. इससे मरीजों को भी फायदा होगा. ऑपरेशन का खर्च समेत दवा के लिए मरीजों को पैसे खर्च नहीं करने होंगे. इससे होने वाली आय से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का रेवेन्यू भी बढ़ेगा. आयुष्मान से अर्जित राशि से स्थानीय स्तर पर विभाग द्वारा दवा की खरीदारी करना संभव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version