अंतिम दिन 10 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

धनबाद संसदीय क्षेत्र से कुल 28 प्रत्याशी कर चुके हैं नामांकन, आज नामांकन पत्रों की होगी स्क्रूटनी, नौ मई तक वापस ले सकते हैं नाम

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 2:05 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद,

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के समक्ष 10 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. नामांकन के दौरान सामान्य प्रेक्षक अनूप खिनची निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष में मौजूद थे. सोमवार को सुबह से नामांकन के लिए प्रत्याशी पहुंचने लगे थे. आज सबसे ज्यादा नामांकन हुआ. समाहरणालय भवन में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का आना-जाना लगा रहा. मोहम्मद एकलाक अंसारी, तुलसी महतो, निताई दत्ता, हीरा लाल शंखवार, मोहम्मद फैसल खान, मोहन सिंह, मोहम्मद तफाजुल हुसैन, अकबर अली, त्रिदेव कुमार महतो तथा गौतम कुमार महतो ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सनद हो कि धनबाद में 29 अप्रैल से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. सात दिनों के दौरान कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें अधिकांश निर्दलीय हैं.

आज 11 बजे से होगी नामांकन पत्रों की जांच :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सात मई को पूर्वाह्न 11 बजे से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी शुरू की जायेगी. प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता की मौजूदगी में यह काम होगा. नामांकन पत्रों की जांच के बाद आठ व नौ मई को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं. उसी दिन सभी प्रत्याशियों के बीच सिंबल आवंटित किया जायेगा. धनबाद में 25 मई को सुबह 7 बजे से संध्या पांच बजे तक मतदान निर्धारित है. चार जून को मतगणना तथा छह जून को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. नामांकन के दौरान सामान्य प्रेक्षक अनूप खिनची, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version