16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोपचांची में 30 दिनों में चोरी की 10 वारदात, पर एक भी चोर नहीं आया पुलिस के हाथ

छह पंचायतों के ग्रामीण रात में दे रहे पहरा, एसएसपी से लगायेंगे सुरक्षा की गुहार

छह पंचायतों के ग्रामीण रात में दे रहे पहरा, एसएसपी से लगायेंगे सुरक्षा की गुहारतोपचांची थाना क्षेत्र के लोकबाद, ब्राह्मणडीहा, सिंहदाहा, श्रीरामपुर, प्रधानखंता, ढ़ांगी पंचायत के दर्जनों गांव में पिछले दस दिनों से ग्रामीण चोरों के भय से पहरेदारी कर रहे हैं. रात में पहरा देने से दिन का काम अस्त-व्यस्त सा हो गया है. इसका असर खेती-बाड़ी पर भी पड़ रहा है. पहरेदारी में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी लगाया गया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस जब तीस दिनों में दस चोरी व चोरी के प्रयास की घटनाओं का उद्भेदन नहीं कर पायी तो ग्रामीण महिला-पुरुषों स्वयं मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है, लेकिन चोरों को पकड़ने में सफलता हाथ नहीं लग रही. इन छह पंचायतों के भयभीत व आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को पाथलचपड़ा गांव स्थित उपर फुटबॉल मैदान में बैठक कर निर्णय लिया कि चोरों पर अंकुश लगाने को लेकर वे एसएसपी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दे कर सुरक्षा की गुहार लगायेगें. ग्रामीणों का कहना था कि पिछले दो दशक के बाद चोरों का आतंक बढ़ा है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह में दस स्थानों पर चोरी हुई है, पर पुलिस किसी घटना का उद्भेदन नहीं कर पायी है. पहरेदारी व गश्ती पुलिस को करनी चाहिए तो वह काम हम ग्रामीण कर रहे हैं.

पर्व-त्योहार में भी घर नहीं छोड़ रहे हैं ग्रामीण : मनसा पूजा व रक्षा बंधन जैसे त्योहार में भी ग्रामीण अपने घर को छोड़ कर अपने रिश्तेदारों के यहां नहीं गये. पहरेदारी कर रहे पुरुष सदस्यों को ले कर महिलाएं घर में चिंतित हैं. भय का ऐसा माहौल है कि महिलाएं देर शाम तक अपने घर वापस आ कर रखवाली कर रही हैं.

टार्च, लाठी, ताला की बिक्री बढ़ी है : चोरी से आक्रांत छह पंचायतों के हर घर में लाठी, टार्च, ताला की बिक्री बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से गुहार लगाते हुए कहा कि रात में लाइन न काटें.

कहां कब हुई चोरी

1. 19 जुलाई को सिंहदाहा पंचायत के पांडेयडीह में टिंकू पांडेय के घर से पांच लाख की चोरी.

2 . 30 जुलाई को श्रीरामपुर पंचायत के हीरापुर मोड़ स्थित इंडियन बैंक श्रीरामपुर शाखा का शटर व गेट तोड़ने का प्रयास. सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद.

3 . 5 अगस्त को कांडेडीह गांव निवासी गोवर्धन मंडल के घर दो लाख पचहत्तर हजार की चोरी.

4. 8 अगस्त को मोहलीडीह, रानीडीह निवासी पंकज पांडेय के घर में दो लाख की चोरी.

5. 9 अगस्त को सिरसागढ़ गांव में रंजीत दुबे के घर चोरों ने दस्तक दी. चोरों की करतूत कैमरे में कैद.

6. 12 अगस्त को प्रधानखंता पंचायत के बरवाडीह गांव में सरयू केवट के घर तीन लाख पचास हजार की चोरी.

7. 14 अगस्त को ब्राह्मणडीहा गांव मे राम प्रसाद उपाध्याय के घर में छह लाख की चोरी.

8. 18 अगस्त को तोपचांची भवानी चौक स्थित त्रिलोचन भगत के घर चालीस हजार की चोरी.

9. 20 अगस्त को खेशमी, पीएनएम कॉलेज रोड स्थित चितरंजन पांडेय व प्रदीप कुमार सिन्हा के घर चोरी10. 25 अगस्त को हीरापुर मोड़ में लालेश्वर इलेक्ट्रानिक्स मोबाइल दुकान में वेंटिलेटर तोड़ कर पंद्रह हजार की चोरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें