धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र की नयी दिल्ली में रंगदारी के लिए काली बस्ती गोधर के दो दर्जन अपराधियों ने सोमवार की देर रात 10 राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. विरोध करने वाले सोनू कुमार सहित स्थानीय लोगों को हाॅकी स्टीक व डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान अपराधियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता व पुलिस जन सहयोग समिति के सदस्य मदन सिंह के घर पर भी हमला कर दिया. घर क्षतिग्रस्त करते हुए दरवाजा में एक गोली मारी. गोली दरवाजा में फंस गयी. सूचना पाकर धनसार पुलिस पहुंची और घटनास्थल से दो जिंदा गोली व एक खोखा बरामद किया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है.
क्या है मामला
बताया जाता है कि बैंक मोड़ इलाके में एक बिल्डिंग बन रही है. इसके लिए नयी दिल्ली पहाड़ी स्थित गड्ढे में एक बिल्डर की ओर से ओबी गिराया जा रहा है. इसकी जिम्मेवारी मनोज नामक व्यक्ति को मिली है. सोमवार की रात करीब 12 बजे एक दर्जन लोग पहुंचे और ओबी गिरा रहे मशीन को रोक दिया और रंगदारी की मांग करने लगे. मनोज ने इंकार किया, तो उसकी पिटाई कर दी. शोर सुनकर मदन सहित स्थानीय लोग घर से बाहर निकले. धनसार पुलिस को फोन पर सूचना कर दी. इसके बाद रंगदारी मांग रहे लोग भड़क गये. देखते ही देखते काली बस्ती गोधर से लगभग तीन दर्जन लोग हरवे हथियार से लैस होकर पहुंच गये. इसके बाद फायरिंग करने लगे. ग्रामीणों को दौड़ाकर पीटने लगे. इस मनोज वहां से भागकर कांग्रेस कार्यकर्ता के घर में घुस गये. इसके बाद अपराधियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर पर भी हमला कर दिया. उसके घर को क्षतिग्रस्त करते हुए हमलावरों ने पांच राउंड गोली चलायी. जाते-जाते हमलावरों ने नयी दिल्ली तालाब के पास भी फायरिंग की. मारपीट के क्रम में सोनू का सिर फट गया. उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावरों का नेतृत्व छोटू नामक व्यक्ति कर रहा था.
घटना के ढाई घंटे बाद पहुंची धनसार पुलिस
मारपीट की सूचना देने के बाद भी पुलिस ढाई घंटे विलंब से पहुंची. लोगों का कहना है यदि समय पर पुलिस पहुंचती तो शायद फायरिंग की घटना नहीं होती. अपराधी हथियार समेत पकड़े जाते. देर से पुलिस के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनायी. क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि धनसार पुलिस जब पुलिस जन सहयोग समिति सदस्य के कहने पर नहीं पहुंचती है, तो आम जनता का क्या होगा.
क्या कहा पुलिस ने
घटनास्थल से गोली बरामद की गयी है. छानबीन के बाद घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलते ही मामला दर्ज किया जायेगा.
सुनील कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी, धनसार थाना