ईजे एरिया के 100 मजदूरों ने थामा जश्रसं का दामन

पूर्वी झरिया कोलियरी क्षेत्र के भौरा व सुदामडीह में संगठित व असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर दूसरे संगठन को छोड़ कर जनता श्रमिक संघ का दामन थामा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 12:55 AM

जोड़ापोखर.

पूर्वी झरिया कोलियरी क्षेत्र के भौरा व सुदामडीह में संगठित व असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर दूसरे संगठन को छोड़ कर जनता श्रमिक संघ का दामन थाम रहे हैं. रविवार को जश्रसं के महामंत्री रागिनी सिंह की उपस्थिति में करीब 100 से अधिक मजदूरों ने जनता श्रमिक संघ का दामन थामा. रागिनी सिंह ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया. श्रीमती सिंह ने लोगो से कहा कि जश्रसं ही मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ सकता है. शामिल होने वालो में रुदल पासवान, सुरेश पासवान, जादू साव, रामजी पासवान, सुदामा, दिलीप सिंह, रमेश ठाकुर, सुनील पासवान, अमित सिंह, सूरज कुमार, भोजू रवानी, सत्येंद्र कुमार, उमेश सिंह, मयंक सिंह आदि थे. मौके पर जश्रसं के शिव कुमार यादव, मुन्ना सिंह, रामचन्द्र पासवान , सुरेन्द्र सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version