22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेबीसीसीआइ में उठेगा जेलगोड़ा का मुद्दा : बक्शी

जोड़ापोखर: जेलगोरा अस्पताल का स्थानांतरण के विरुद्ध संयुक्त मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जेलगोड़ा अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. नेतृत्व सीटू नेता एसके बक्शी ने किया. उन्होंने अस्पताल के सीएमओ डॉ अभिजीत बनर्जी से मिलकर नाराजगी जतायी. कहा कि जेलगोड़ा अस्पताल का मुद्दा दिल्ली में होने वाली जेबीसीसीआइ की बैठक में सीटू […]

जोड़ापोखर: जेलगोरा अस्पताल का स्थानांतरण के विरुद्ध संयुक्त मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जेलगोड़ा अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. नेतृत्व सीटू नेता एसके बक्शी ने किया. उन्होंने अस्पताल के सीएमओ डॉ अभिजीत बनर्जी से मिलकर नाराजगी जतायी. कहा कि जेलगोड़ा अस्पताल का मुद्दा दिल्ली में होने वाली जेबीसीसीआइ की बैठक में सीटू के सचिव मानस चटर्जी उठायेंगे. आरएसपी कॉलेज झरिया का स्थानांतरण पूरे झरिया को उजाड़ने की साजिश है.
कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन आउटसोर्सिंग की आड़ में माफियाओं से मिल कर कोयला चोरी करवाने का मास्टर प्लान बना रहा है. बीसीसीएल का कोयला बिक्री नहीं हो रही है जो कोयला आउटसोर्सिंग से निकल रहा है, वह चोरी हो रही है. उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से सुन रहे हैं कि झरिया के नीचे आग है, जबकि आग नहीं है. विरोध प्रदर्शन में सबूर गोराईं, संतोष पाठक, शत्रुघ्न गोस्वामी, शमसुद्दीन, मानिक घोष, पुष्पा देवी, संगीता आदि थे.
फैसला सही : वहीं जेलगोरा हॉस्पिटल में आरएसपी कॉलेज के स्थानांतरण होने की घोषणा का वार्ड 42 के पार्षद व पूर्व छात्र नेता विनय रजवार ने समर्थन किया है. कहा कि हाल में सुराटांड़ मोड़ के समीप हुए जमींदोज की घटना को देखते हुए यह निर्णय सही है, क्योंकि छात्रों की जिंदगी से बढ़कर कोई चीज नहीं है. उन्हें थोड़ी बहुत परेशानी होगी. छात्र नेता राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जामाडोबा में आरएसपी कॉलेज के लिए नयी बिल्डिंग बनाकर शिफ्ट करना अच्छी पहल है. जेलगोरा हॉस्पिटल में आरएसपी कॉलेज को तत्काल शिफ्ट करना बीसीसीएल प्रबंधन और कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें