12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औसत स्टूडेंट्स को बेहतर बनाने का रहता है प्रयास

धनबाद. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के परिणाम में सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट्स ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. दसवीं बोर्ड में कुल 85 में से 24 बच्चों ने 10 सीजीपीए अंक लाये, जो 28 प्रतिशत से अधिक है. वहीं 59 बच्चों को डिस्टिंगसन मिला है. विद्यालय का औसत […]

धनबाद. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के परिणाम में सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट्स ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. दसवीं बोर्ड में कुल 85 में से 24 बच्चों ने 10 सीजीपीए अंक लाये, जो 28 प्रतिशत से अधिक है. वहीं 59 बच्चों को डिस्टिंगसन मिला है. विद्यालय का औसत सीजीपीए 8.6 रहा. बारहवीं बोर्ड में भी स्टूडेंट्स ने शानदार सफलता हासिल की. स्कूल के कुल 178 बच्चों में से 111 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जिसमें 43 को डिस्टिंगसन मिला है.

विज्ञान संकाय में राघव वोराह 93.2 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉपर बने. 92.0 प्रतिशत के साथ ऋषि राज द्वितीय टॉपर एवं 91.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रणवी झा तृतीय टॉपर बनी. वाणिज्य में कुल 37 में से 23 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे हैं. 89.4 प्रतिशत के साथ इशिता दास प्रथम टॉपर, 87.8 प्रतिशत के साथ अंकिता गुप्ता द्वितीय टॉपर व 87.2 प्रतिशत के साथ अफीफा रेजा तृतीय टॉपर बनी थी. कला संकाय में विनायक हेलिवाल 90.8 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बने हैं. स्कूल के टीचर्स के मुताबिक में एवरेज व बिलो एवरेज बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिन बच्चों में आत्मविश्वास की कमी दिखती थी, वे भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं जो बच्चे पहले से बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं, उनके प्रदर्शन में और बेहतरी देखी जा रही है.

सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल
क्या कहते हैं प्राचार्य
अनुशासन से समझौता नहीं करते हैं. पैरेंट्स व टीचर्स का सम्मान जरूरी है. दादा-दादी, नाना-नानी का भी उतना ही सम्मान करना चाहिए. शिक्षा का सीधा मतलब संस्कार से है, जिससे समझौता नहीं किया जा सकता है. इसलिए स्कूल में पैरेंट्स की भी काउंसेलिंग जरूरी हो जाती है.
रवि प्रकाश तिवारी, प्राचार्य
क्या कहते हैं निदेशक
शिक्षा, सीख व संस्कृति हमारा उद्देश्य है. बच्चों को उत्तम शिक्षा के साथ सीख मिले. इसके अलावा उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़े रखना भी है. बच्चों को अच्छी शिक्षा व सीख देंगे तो परिणाम बेहतर मिलेंगे ही. एवरेज व बिलो एवरेज बच्चों के बेहतर परिणाम मिल रहे हैं. पर्सनालिटी समेत समग्र विकास पर हमारा फोकस रहता है.
अमरेंद्र कुमार सिंह, निदेशक
दसवीं में 10 सीजीपीए लाने वाले स्टूडेंट्स
राहुल देव रोशन, अतुल प्रियदर्शी, भव्या शुक्ला, नमन कुमार सेठ, अंकित कुमार, शुभम सिंह, यशवंत पटेल, आलोक राज मुर्मू, रोहित कुमार, रोहित सिंह, कन्हैया सिंह, मो मिरन हुसैन, सेतु कुमार, रित्विक रुद्र, आर्यन कुमार सिंह, आयुष आनंद, त्रिक्षित प्रमाणिक, सुदर्शन रक्षित, रितुराज सिंह, कुमार सौरभ, निशांत कुमार, हिमांशु राज, तानिया कुमारी, मंजीत कुमार यादव.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel