धनबाद. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सोमवार को मैट्रिक परीक्षा 2017 का संशोधित परिणाम जारी किया. संशोधित परिणाम के अनुसार जिले के 22,087 स्टूडेंट्स मैट्रिक में पास हो गये हैं. जबकि इससे पहले 19,558 विद्यार्थी ही परीक्षा में पास हुए थे. इस तरह 2529 स्टूडेंट्स परिणाम में संशोधन के बाद पास हुए हैं. जिले में मैट्रिक […]
धनबाद. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सोमवार को मैट्रिक परीक्षा 2017 का संशोधित परिणाम जारी किया. संशोधित परिणाम के अनुसार जिले के 22,087 स्टूडेंट्स मैट्रिक में पास हो गये हैं. जबकि इससे पहले 19,558 विद्यार्थी ही परीक्षा में पास हुए थे.
इस तरह 2529 स्टूडेंट्स परिणाम में संशोधन के बाद पास हुए हैं. जिले में मैट्रिक पास विद्यार्थियों का प्रतिशत जहां पहले 56.43 था, वहीं अब संशोधन के बाद 63.73 हो गया है. इनमें 8706 प्रथम श्रेणी, 8673 द्वितीय श्रेणी एवं लगभग 3473 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. करीब 13 हजार विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं.
जिन स्कूलों के परिणाम बेहतर नहीं : जेकेआरआर हिंदी हाई स्कूल चिरकुंडा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बादलपुर, एनएन हाई स्कूल बागसुमा, नंदलाल इंस्टीट्यूशंस हाई स्कल, चिरकुंडा, गांधी स्मारक हाई स्कूल सिजुआ, एसएसएलएनटी प्लस टू हाई स्कूल, धनबाद.
जिले में इंटर का परिणाम : एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू स्कूल में विज्ञान संकाय से कुल 35 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें से 25 पास नहीं हो पायी. यहां तीन प्रथम श्रेणी व सात द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई. वहीं वाणिज्य संकाय से कुल 474 छात्राओं में से 112 अनुत्तीर्ण रहीं. जेकेआरआर हिंदी प्लस टू उवि चिरकुंडा में विज्ञान संकाय से कुल 135 में से 76 अनुत्तीर्ण रहे. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय गोविंदपुर में विज्ञान संकाय से कुल चार विद्यार्थियों में सभी फेल हो गये. यहां वाणिज्य संकाय से एक परीक्षार्थी भी अनुत्तीर्ण रहा.