सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था की कवायद

धनबाद. सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सिटी एसपी पीयूष पांडे ने सोमवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने शहर में जाम के कारण पर चर्चा की. बिना हेलमेट और बिना कागजात के बाइक सवारों पर फाइन लगाने का आदेश दिया. बताया कि अभी शहर के विभिन्न जगहों पर शाम 5 बजे से लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 8:51 AM

धनबाद. सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सिटी एसपी पीयूष पांडे ने सोमवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने शहर में जाम के कारण पर चर्चा की. बिना हेलमेट और बिना कागजात के बाइक सवारों पर फाइन लगाने का आदेश दिया. बताया कि अभी शहर के विभिन्न जगहों पर शाम 5 बजे से लेकर 7 बजे तक प्रतिदिन बाइक की चेकिंग की जायेगी. कागजात नहीं होने या हेलमेट नहीं होने पर बाइक चालकों पर फाइन लगाया जाएगा.

ऑटो के नये रूट तय होंगे : धनबाद. रोज-रोज के ट्रैफिक जाम से निजात के लिए ऑटो के नये रूट तय होंगे. इसके साथ ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों मे ऑटो का अल्प ठहराव निर्धारित किया जायेगा. इस सिलसिले में सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय में चालक-खलासी संघ की बैठक अधिकारियों के साथ हुई. बैठक में डीटीओ पंकज कुमार साह, ट्रैफिक दारोगा माणिक चंद्र मुर्मू, एसडीओ राकेश कुमार, रेलवे के सहायक इंजीनियर मौजूद थे.

बैठक में सभी चालकों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने ऑटो में दाहिने तरफ रॉड जरूर लगवायें. यह अनिवार्य है. नाबालिगों से ऑटो नहीं चलवाना है. सभी ऑटो चालक के पास लाइसेंस रहना अनिवार्य है. डीटीओ पंकज कुमार ने बताया कि शहर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके लिए अब ऑटो के नये रूट तय किये जायेंगे. ऑटो चालक संघ ने भी इस प्रस्ताव को माना है. 15 दिनों के बाद फिर से बैठक की जायेगी जिसमें प्रस्तावित मुद्दों को तय किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version