डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक से मरीज रहे परेशान

धनबाद: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आह्वान पर पीएमसीएच को छोड़ जिले के सभी सरकारी-गैर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक मंगलवार को पूर्वाह्न नौ बजे से पांच घंटे पेन डाउन स्ट्राइक पर रहे. दोपहर दो बजे के बाद अस्पतालों में ओपीडी सेवा बहाल हो सकी. इस दौरान मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पीएमसीएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 1:33 PM
धनबाद: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आह्वान पर पीएमसीएच को छोड़ जिले के सभी सरकारी-गैर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक मंगलवार को पूर्वाह्न नौ बजे से पांच घंटे पेन डाउन स्ट्राइक पर रहे. दोपहर दो बजे के बाद अस्पतालों में ओपीडी सेवा बहाल हो सकी. इस दौरान मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पीएमसीएच में स्ट्राइक शुरुआत के एक घंटे ही रही. 15 सूत्री मांगों को लेकर पेन डाउन स्ट्राइक से जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप रही. एक्स-रे, सिटी स्कैन, अल्ट्रा साउंड, पैथोलॉजिकल आदि की जांच भी प्रभावित हुई. हालांकि इमरजेंसी सेवा पर किसी प्रकार का असर नहीं हुआ. आइएमए की डॉ लीना सिंह ने कहा कि गंभीर मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको ध्यान में रखा गया था.
पीएमसीएच में एक घंटे ही स्ट्राइक : पीएमसीएच में मंगलवार को सुबह इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आज यहां रोज की अपेक्षा ज्यादा भीड़ थी. जब मरीजों को पता चला कि डॉक्टरों की हड़ताल है. आज ओपीडी नहीं खुलेगा तो मरीजों ने हल्ला-हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टरों को समझाया. एक घंटे के पेन डाउन स्ट्राइक के बाद पीएमसीएच में ओपीडी सेवा शुरू हुई. इससे मरीजों को काफी राहत मिली. निजी अस्पतालों में इलाज उपलब्ध नहीं होने के कारण ज्यादातर मरीजों को पीएमसीएच आना पड़ा. इमरजेंसी वार्ड में भी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं जारी रखी.
किसी को परेशानी नहीं हुई : पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ के विश्वास ने कहा कि अस्पताल के कुछ डॉक्टर पूर्वाह्न नौ से दस बजे तक स्ट्राइक में रहे, लेकिन दस बजे के बाद ओपीडी में मरीजों का इलाज किया गया. आज इमरजेंसी में भी मरीजों की संख्या अधिक थी. ओपीडी के बहुत सारे मरीज इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे थे. चिकित्सकों ने उनका भी इलाज किया. किसी भी मरीज को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई.
दिल्ली पहुंचे : आइएमए के आह्वान पर देश भर के चिकित्सक दिल्ली में जमे हैं, जिनमें धनबाद के भी डॉक्टर हैं. इनमें आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह, जिला सचिव डॉ सुशील कुमार व डॉ चक्रवर्ती शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version