प्री-मॉनसून बारिश में नहाया कोयलांचल

धनबाद: ऊमस भरी गरमी से परेशान कोयलांचलवासियों को प्री-मॉनसून बारिश से भारी राहत मिली. मंगलवार की शाम यहां झमाझम बारिश हुई. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से लुढ़क कर कर 32 पर आ गया. आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था. काफी दिनों के बाद धूप तीखी नहीं थी. हवा में नमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 1:36 PM
धनबाद: ऊमस भरी गरमी से परेशान कोयलांचलवासियों को प्री-मॉनसून बारिश से भारी राहत मिली. मंगलवार की शाम यहां झमाझम बारिश हुई. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से लुढ़क कर कर 32 पर आ गया. आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था. काफी दिनों के बाद धूप तीखी नहीं थी. हवा में नमी थी. शाम होते-होते आंधी आयी. इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गयी.

लगभग एक घंटे तक तेज बारिश हुई. इससे पारा में 10 डिग्री की कमी आयी. मौसम विभाग के अनुसार आज यहां प्री-मॉनसून बारिश हुई है. अगले तीन-चार दिनों तक यहां बारिश होते रहने की संभावना है. अब लू चलने की संभावना नहीं है. आज हुई बारिश से कई क्षेत्र जलमग्न हो गये. खासकर सिटी सेंटर, डीआरएम कार्यालय के पास काफी पानी जमा हो गया. कई मुहल्लों में जल जमाव होने से लोगों को परेशानी हुई. पॉलिटेक्निक रोड में कीचड़ भर गया. राहगीरों को परेशानी हो रही थी.

मॉनसून 13 जून तक पहुंचेगा
भीषण गरमी झेल रहे लोगों और खेती की तैयारी कर रहे किसानों के लिए राहत की खबर यह है कि मॉनसून पूरे देश में अपने तय समय पर पहुंच रहा है. अल नीनो का खतरा कम हो हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून 13-14 जून तक बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल समेत उत्तरी भारत के महत्वपूर्ण राज्यों पर छा जायेगा. जम कर बारिश होगी. मौसम विभाग के महानिदेशक के जी रमेश ने कहा कि इस साल मॉनसून अच्छा रहेगा. पिछले कुछ हफ्तों में अल नीनो का खतरा कम हुआ है, जिससे परिस्थितियां अनुकूल नजर आ रही हैं.

मौसम विभाग ने मंगलवार को नया अनुमान जारी किया है, जिसके तहत इस साल लॉन्ग पीरियड एवरेज 96 फीसदी से बढ़ा कर 98 फीसदी कर दिया गया है. बिहार व झारखंड में करीब 96 फीसदी बारिश का अनुमान लगाया है, जो सामान्य है. पूर्व में यह आशंका जतायी गयी थी कि जुलाई, 2017 तक अल-नीनो भारत की सीमा तक पहुंच सकता है. इसकी वजह से मॉनसून कमजोर पड़ेगा और बारिश कम होने से सूखे जैसे हालात हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version