कोलकाता में आइएसएम के रीजनल सेंटर को मंजूरी

धनबाद: कोलकाता में आइएसएम का रीजनल सेंटर खोलने की प्रस्तावित योजना को आइएसएम एग्जिक्यूटिव बोर्ड व वित्त कमेटी ने स्वीकृति दे दी है. गत 20-21 मार्च को दिल्ली में हुई उक्त दोनों कमेटियों की बैठक में यह स्वीकृति प्रदान की गयी. 10 मई को होने वाले आइएसएम के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2014 9:57 AM

धनबाद: कोलकाता में आइएसएम का रीजनल सेंटर खोलने की प्रस्तावित योजना को आइएसएम एग्जिक्यूटिव बोर्ड व वित्त कमेटी ने स्वीकृति दे दी है. गत 20-21 मार्च को दिल्ली में हुई उक्त दोनों कमेटियों की बैठक में यह स्वीकृति प्रदान की गयी.

10 मई को होने वाले आइएसएम के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम की तैयारी पर भी बैठक में चर्चा की गयी. यह जानकारी बैठक में शामिल संस्थान के कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह ने फोन पर दी है. बताया कि बैठक में रिसर्च सेंटर के लिए नये उपकरणों की खरीदारी के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गयी है. उन्होंने बताया कि रीजनल सेंटर की मंजूरी से संस्थान की साख बढ़ेगी तथा प्लेसमेंट में भी इजाफा होगा.

बैठक में संस्थान के कुछ भवनों के निर्माण कार्य जो प्रस्तावित थे, उन्हें भी मंजूरी मिल गयी है. कुल सचिव ने बताया कि रीजनल सेंटर के लिए अब जगह का चयन करना है. कोलकाता के कुछ इलाकों में जमीन भी देखी गयी है.

Next Article

Exit mobile version