15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद होंगे खराब रिजल्ट वाले विद्यालय

धनबाद: मैट्रिक परीक्षा 2017 में बहुत खराब परिणाम देने वाले स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों को बंद किया जायेगा. ऐसे स्कूलों को चिह्नित कर प्रस्ताव राज्य के पास भेजा जायेगा. वहीं 50 प्रतिशत तक परिणाम देने वाले स्कूलों के संबंधित प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों और संबंधित विषय शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. जबकि बेहतर परिणाम वाले […]

धनबाद: मैट्रिक परीक्षा 2017 में बहुत खराब परिणाम देने वाले स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों को बंद किया जायेगा. ऐसे स्कूलों को चिह्नित कर प्रस्ताव राज्य के पास भेजा जायेगा. वहीं 50 प्रतिशत तक परिणाम देने वाले स्कूलों के संबंधित प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों और संबंधित विषय शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.

जबकि बेहतर परिणाम वाले स्कूलों को सम्मानित किया जायेगा. गणित, विज्ञान में बेहतर प्रदर्शन (80 % व अधिक) करने वाले विद्यार्थियों को चिह्नित किया जायेगा. इसके साथ ही पिछले दो वर्षों से लगातार खराब (घटते क्रम) एवं अच्छा (बढ़ते क्रम) प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को भी चिह्नित किया जायेगा.

उन स्कूलों को भी चिह्नित किया जायेगा, जहां का परिणाम 100 % तक है. यह निर्देश राज्य ने सभी जिलों को दिया है. निर्देश है कि उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के निकट के स्कूलों से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए बीइइओ को निर्देश दिया जाये. शहरी क्षेत्र के स्कूल, जहां रिजल्ट खराब हुआ है के शिक्षक-शिक्षिकाओं का पदस्थापन ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में किया जायेगा. वहीं जिन ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का रिजल्ट बेहतर हुआ है, वहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं का पदस्थापन शहरी क्षेत्र के स्कूलों में किया जायेगा. निकासी एवं व्ययन विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पदस्थापन के लिए भी राज्य ने सभी जिलों को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें