पीएमसीएच : चार वर्ष से राशि पड़ी है, नहीं लगा इंटरकॉम

धनबाद : चार वर्ष से राशि पड़ी है, तीन-तीन बार टेंडर भी हो चुका है. लेकिन पीएमसीएच में इंटरकॉम नहीं लगा. यही इंटरकॉम पीएमसीएच प्रबंधन के लिए परेशानी का सबब बन गया है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने इंटरकॉम का नहीं होना एक बड़ी समस्या गिनायी है. इसे एक माह में पूरा करना का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 9:09 AM
धनबाद : चार वर्ष से राशि पड़ी है, तीन-तीन बार टेंडर भी हो चुका है. लेकिन पीएमसीएच में इंटरकॉम नहीं लगा. यही इंटरकॉम पीएमसीएच प्रबंधन के लिए परेशानी का सबब बन गया है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने इंटरकॉम का नहीं होना एक बड़ी समस्या गिनायी है. इसे एक माह में पूरा करना का निर्देश भी दिया है. बता दें कि पिछले दिनों एमसीआइ ने शिक्षकों की कमी, इंटरकॉम सहित अन्य कमियों को लेकर पीएमसीएच को पत्र भेजा था. एमसीआइ ने गहरी नाराजगी जतायी थी.
क्या होता फायदा : इंटरकॉम खासकर किसी भी मेडिकल कॉलेज में होना जरूरी है. एमसीआइ की गाइडलाइन में इसका प्रमुखता से उल्लेख है. इसके तहत मरीज को बार-बार अस्पताल व विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. एक विभाग दूसरे विभाग से कनेक्ट हो जायेगा. मरीज से संबंधित जानकारी हर विभाग के पास आ जायेगी. और आसानी से चिकित्सक भी मरीज की हिस्ट्री आदि जान पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version