बीसीसीएल में सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद
धनबाद: कोल इंडिया प्रबंधन बीसीसीएल की कोलियरियों में पड़ी संपत्ति व कर्मचारियों की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर गंभीर है. सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में पहल भी शुरू कर दी गयी है. इस आलोक में कोल इंडिया के सुरक्षा सलाहकार रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल आरएन सिंह कोलियरियों की सुरक्षा व्यवस्था के पुनरीक्षण को लेकर दिन […]
धनबाद: कोल इंडिया प्रबंधन बीसीसीएल की कोलियरियों में पड़ी संपत्ति व कर्मचारियों की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर गंभीर है. सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में पहल भी शुरू कर दी गयी है. इस आलोक में कोल इंडिया के सुरक्षा सलाहकार रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल आरएन सिंह कोलियरियों की सुरक्षा व्यवस्था के पुनरीक्षण को लेकर दिन दिवसीय दौरे पर बुधवार को धनबाद पहुंचे. वह नौ जून तक कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था का पुनरीक्षण करेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था पर अधिकारियों के साथ मंथन : पहले दिन आज सुरक्षा सलाहकार श्री सिंह ने कोयला नगर स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के डीआइजी कार्यालय में बीसीसीएल व सीआइएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर मंथन किया.
इस दौरान बीसीसीएल की संपत्ति तथा कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूती कैसे प्रदान किया जा सके इस उद्देश्य से सीआइएसएफ के डीआइजी उत्तम कुमार सरकार के नेतृत्व में एक सुरक्षा संबंधी सभा का आयोजन किया गया. मौके पर बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक आइडी एस दास, महाप्रबंधक/सुरक्षा राजपाल यादव उपस्थित थे. जबकि सीआइएसएफ की ओर से सिजुआ सेक्टर कमांडर बीआर ढाका, सीवी एरिया कमांडर प्रेम सागर थोकचोंग, सहायक कमांडेंट/प्रशासन एके देव, सहायक कमांडेंट एमके पाठक व पीबी एरिया कमांडर एम जस्टिन इजुंंग आदि उपस्थित थे.
सीआइएसएफ ने दिया पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन : सभा के दौरान सीआइएसएफ की ओर से बीसीसीएल की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया गया. इस दौरान जहां-जहां कमियां हैं, उन्हें सुधारने के उपायों की भी विस्तृत रूप से प्रस्तुति दी गयी. साथ ही आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था एवं भविष्य मे सुरक्षा से संबंधित खतरों के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया.