बैंक मोड़ में खुला चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का विद्यार्थी सुविधा केंद्र
धनबाद: नयी पीढ़ी की इच्छाओं के अनुरूप शिक्षा ढांचा बनाने की जरूरत है, क्योंकि 21वीं सदी के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं. वह मल्टीनेशनल कंपनियों में अच्छे पैकेज के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रोफेशनल शिक्षा चाहते हैं या फिर एक सफल उद्यमी के तौर पर खुद का कारोबार […]
धनबाद: नयी पीढ़ी की इच्छाओं के अनुरूप शिक्षा ढांचा बनाने की जरूरत है, क्योंकि 21वीं सदी के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं. वह मल्टीनेशनल कंपनियों में अच्छे पैकेज के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रोफेशनल शिक्षा चाहते हैं या फिर एक सफल उद्यमी के तौर पर खुद का कारोबार स्थापित कर नयी बुलंदियों को छूने की इच्छा रखते हैं. ये बातें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता प्रभदीप सिंह ने कही. वे बुधवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित एक रेस्तरां में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इसके साथ ही श्री सिंह ने बैंक मोड़ के श्रीराम प्लाजा स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी सुविधा केंद्र का भी फीता काट कर उद्घाटन किया.
राष्ट्रीय स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान
प्रवक्ता श्री सिंह ने कहा कि विवि ने देश के युवाओं में शिक्षा के क्षेत्र में पैदा हो रही नयी कैरियर संभावनाओं की जागरूकता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है. इसके तहत ही विवि द्वारा झारखंड के विद्यार्थियों के लिए यहां उच्च स्तरीय विद्यार्थी सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है. यहां यूनिवर्सिटी द्वारा प्रोफेशनल कैरियर काउंसेलिंग की नि:शुल्क सुविधा है. इंडस्ट्री व एकेडमिक के विशेषज्ञ राज्य के +2 एवं स्नातक पास विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्रों में कैरियर की नयी संभावनाओं के बारे मार्गदर्शन करेंगे. मौके पर धनबाद ऑफिस प्रभारी विवेक कुमार, कार्यालय सहायक जीतेंद्र कुमार भी मौजूद थे.
150 से अधिक विश्वविद्यालयों की मान्यता
प्रवक्ता श्री सिंह ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक संस्थाओं की तर्ज पर स्थापित किये मानक प्रबंधों की जानकारी देते हुए कहा कि यह उत्तर भारत की अकेली संस्था है, जिसके शैक्षिक प्रबंधों और पाठ्यक्रमों में को 50 देशों की 150 से अधिक यूनिवर्सिटियों ने मान्यता दी है. यूनिवर्सिटी की तरफ से विद्यार्थियों को इंडस्ट्री की मौजूदा जरूरतों के मुताबिक तैयार करने और इंडस्ट्री-एकेडमिक के बीच वाले फासले को कम करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट, आइबीएम, विप्रो, टेक महिंद्रा, ओरेकल, वोलवो, आइशर और वीडियोकॉन टेलीकॉम जैसी विश्व प्रमुख कंपनियों के साथ गठजोड़ किये गये हैं. इस समझौतों के अंतर्गत विदेशी यूनिवर्सिटियों द्वारा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के 150 से अधिक छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति ऑफर प्रदान की जा रही है, जिसकी विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.cuchd.in या बैंक मोड़ धनबाद स्थित क्षेत्रीय सुविधा केंद्र से प्राप्त की जा सकती है.
विद्यार्थियों को मिलेगी 100 % तक छात्रवृत्ति
झारखंड के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत 100 % तक की छात्रवृत्ति मिलेगी. विवि के प्रवक्ता प्रो सिंह ने बताया कि वर्तमान में विवि में झारखंड के लगभग 700 और धनबाद के 120 विद्यार्थी हैं. 2016 बैच के झारखंड के 93 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट के दौरान नौकरियां मिलीं. इनमें 21 विद्यार्थियों का एक से अधिक बहु-राष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट का ऑफर मिला, जिनमें जमशेदपुर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र हरप्रीत सिंह हयूलैट पैकारड व कॉगनीजेंट में एवं रामगढ़ से मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र विनय कुमार सिंह जॉन डेरे व सनवैक्यूम कंपनी से अवसर मिला था. साल 2016 के दौरान यूनिवर्सिटी ने 457 बहुराष्ट्रीय कंपनियों को कैंपस प्लेसमेंट के लिए बुला कर 4964 छात्रों को 26.97 लाख तक के अधिकतम पैकेज पर रोजगार प्रदान किया है. साथ ही विद्यार्थियों को बेहतरीन रोजगार व प्लेसमेंट अवसर देने के लिए ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस’ में अपना नाम दर्ज करवाने वाली उत्तर भारत की पहली व एकमात्र यूनिवर्सिटी भी बन गयी है.