13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब विवाद: बंदोबस्ती को ले रांगाटांड़ व चुटियारो के बीच हुआ था संघर्ष, चुटियारो पहुंचे डीसी, घरों से सटे गड्ढे भरने का निर्देश

बरवाअड्डा: बरवाअड्डा थाना अंतर्गत चुटियारो गांव में सरकारी तालाब बंदोबस्ती एवं जीर्णोद्धार के सवाल पर दो गांवों के बीच शुक्रवार को हुए विवाद के बाद बुधवार को उपायुक्त ए दोड्डे चुटियारो पहुंचे. उनके साथ स्थानीय विधायक फूलचंद मंडल, एसडीएम राकेश कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राकेश दुबे एवं सीओ अनिल कुमार भी थे. अधिकारियों ने […]

बरवाअड्डा: बरवाअड्डा थाना अंतर्गत चुटियारो गांव में सरकारी तालाब बंदोबस्ती एवं जीर्णोद्धार के सवाल पर दो गांवों के बीच शुक्रवार को हुए विवाद के बाद बुधवार को उपायुक्त ए दोड्डे चुटियारो पहुंचे. उनके साथ स्थानीय विधायक फूलचंद मंडल, एसडीएम राकेश कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राकेश दुबे एवं सीओ अनिल कुमार भी थे. अधिकारियों ने तालाब जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया. रांगाटांड़ के लोगों के घरों से सटा कर तालाब की कटाई को देख उपायुक्त बिफर पड़े.

उन्होंने दोनों पक्षों के ग्रामीणों से बात की, फिर निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार को डांट पिलायी. उन्होंने इस तरह तालाब कटाई किये जाने का कारण पूछा तो ठेकेदार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर डीसी ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए घरों के सामने बनाये गये गड्ढों को तुरंत भरने का आदेश दिया. कहा कि 15 दिनों के अंदर जीर्णोद्धार कार्य को संपन्न करायें.

पहले तालाब बने, फिर अतिक्रमण पर बात : चुटियारो के ग्रामीणों की शिकायत पर डीसी ने लोगों से कहा कि पहले तालाब बनने दें, फिर अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई होगी. उन्होंने तालाब में घुस रहे शौचालय के पानी को बंद कराने आदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने गांवों के लोगों से शांति बनाकर रहने की अपील की. कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में न लें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर लघु सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद परासर, कनीय अभियंता संदीप कुमार, विजय रवानी, मनोज विद्यार्थी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
फूलचंद वापस जाओ के नारे लगे : डीसी के निकलने के बाद विधायक फूलचंद मंडल दोनों पक्षों के ग्रामीणों से बात कर शांति बनाये रखने की अपील कर रहे थे कि इसी दौरान चुटियारो के ग्रामीणों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. उन पर रांगाटांड़ के ग्रामीणों का पक्ष लेने का आरोप लगाया जा रहा था. लोगों ने विधायक वापस जाओ, फूलचंद मंडल मुर्दाबाद के नारे लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें