अपराध रोकने में शिथिल थानेदार नपेंगे : रेल एसपी
धनबाद: रेल परिक्षेत्र में होने वाली घटनाएं रोकें. विभागीय काम भी नियमित रूप से करें. इसमें विफल रहने पर संबंधित थाना प्रभारी को हटा दिया जायेगा. उक्त बातें गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसआरपी एचपी जनार्दनन ने कही. इस दौरान उन्हाेंने कई निर्देश भी दिये. मौके पर डीएसपी विनोद महतो, थाना […]
धनबाद: रेल परिक्षेत्र में होने वाली घटनाएं रोकें. विभागीय काम भी नियमित रूप से करें. इसमें विफल रहने पर संबंधित थाना प्रभारी को हटा दिया जायेगा. उक्त बातें गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसआरपी एचपी जनार्दनन ने कही. इस दौरान उन्हाेंने कई निर्देश भी दिये. मौके पर डीएसपी विनोद महतो, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर हरि नारायण सिंह, सर्कल इंस्पेक्टर रामाकांत राम सहित अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे.
कई थाना प्रभारी को मिला रिवार्ड: क्राइम मीटिंग में रेल एसपी ने मई व जून माह के कांडों की समीक्षा की. इस दौरान कई थाना प्रभारी व वहां की टीम को रिवार्ड भी दिया गया.
धनबाद थाना को इस माह में एक साथ पांच पॉकेटमार व चार बैग लिफ्टर को पकड़ने, जसीडीह थाना को पिछले माह 99 चोरी की मोबाइल बरामद करने, चित्तरंजन पीपी को अपहृत बच्ची को अपहरणकर्ता के साथ बरामद करने, कोडरमा पोस्ट को आर्म्स के साथ अपराधियों को पकड़ने के लिए रिवार्ड दिया गया. वहीं चंद्रपुरा व बड़हड़वा थाना के प्रभारी को भी रिवार्ड दिया गया.