धनबाद: वार्ड नंबर 20 नगर निगम का मॉडल वार्ड बनेगा. निगम ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. गुुरुवार को वेस्ट टू कंपोस्ट की दिशा में निगम एक कदम आगे बढ़ा. निगम की ओर से इस वार्ड में एक हजार परिवारों के बीच दो-दो छोटे डस्टबीन बांटे गये.
इस वार्ड में बेकारबांध, झारूडीह, रांगाटांड़ के मुहल्ले आते हैं. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व नगर आयुक्त ने पॉलिटेक्निक रोड के एक अपार्टमेंट में कुछ लाभुकों के बीच अपने हाथों से डस्टबीन बांटे. मेयर ने लोगों से शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की.
20 लाख की लागत से बनेगा बॉयो गैस प्लांट
नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि वार्ड नंबर 20 में वेस्ट टू कंपोस्ट के लिए 20 लाख की लागत से बॉयो गैस प्लांट लगाया जा रहा है. इसका काम टोटल वेस्ट सॉल्युशन को सौंपा गया है. यहां डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के साथ एजेंसी यूजर चार्ज भी वसूलेगी. संबंधित एजेंसी रोज डोर टू डोर जायेगी और कचरा जमा करेगी. इस कचरे से कंपोस्ट बनाया जायेगा. प्लांट के लिए जगह चयनित कर ली गयी है. जल्द ही इस पर काम शुरू होगा.

