सांसद-विधायक के पक्ष-विपक्ष में खूब हो रहे पोस्ट, सोशल साइट पर बढ़ी भाजपाइयों में तकरार

धनबाद: अनुशासित पार्टी का दंभ भरने वाली भाजपा में अनुशासन तार-तार हो रहा है. वह भी सार्वजनिक रूप से. सोशल साइट पर भाजपाई एक-दूसरे के खिलाफ जम कर पोस्ट कर रहे हैं. वह भी अमर्यादित भाषा में. सोमवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा समर्थकों द्वारा ऊर्जा विभाग के जीएम कार्यालय में हंगामा व गाली-गलोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 8:38 AM
धनबाद: अनुशासित पार्टी का दंभ भरने वाली भाजपा में अनुशासन तार-तार हो रहा है. वह भी सार्वजनिक रूप से. सोशल साइट पर भाजपाई एक-दूसरे के खिलाफ जम कर पोस्ट कर रहे हैं. वह भी अमर्यादित भाषा में. सोमवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा समर्थकों द्वारा ऊर्जा विभाग के जीएम कार्यालय में हंगामा व गाली-गलोज करने के बाद पार्टी इस मुद्दे पर दो खेमों में बंट गयी है.

सांसद पीएन सिंह द्वारा इस आंदोलन से खुद को अलग करने संबंधी बयान के बाद तो उनके समर्थक विधायक पर हमलावर हो गये हैं. वहीं विधायक समर्थक भी सांसद के खिलाफ भड़ास निकालने में लगे हैं. दो -तीन दिनों से फेसबुक पर चल रहे एक-दूसरे के खिलाफ टिप्पणियां व पोस्ट ने पार्टी नेतृत्व को सकते में डाल दिया है.

कैसे-कैसे पोस्ट : भाजपा की प्रदेश मंत्री प्रो. सरिता श्रीवास्तव ने बुधवार को पोस्ट किया कि आप भोलेनाथ नहीं है कि नाग को दूध पिलायेंगे कि वो आपको डंसेगा नहीं. इस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई. विधायक समर्थक तिलमिला गये. इसके जवाब में राजू पांडेय ने एक पेपर कटिंग डालते हुए पोस्ट किया कि प्रो. सरिता श्रीवास्तव कैसे शिक्षकों का पैसा डकार गयीं. पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी ने सांसद पीएन सिंह का फोटो डालते हुए पोस्ट किया है कि पीएन सिंह राजनीति के विश्वविद्यालय हैं. इस तरह के कई पोस्ट सांसद और विधायक के पक्ष-विपक्ष में पोस्ट हुए हैं.
गलत पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई : चंद्रशेखर
भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि सांसद, विधायक या पार्टी के अन्य नेता के खिलाफ गलत पोस्ट करने वाले कार्यकर्ताओं पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. ऐसे कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है. दो-तीन दिनों में ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version