भूली आेपी ने नहीं की कार्रवाई तो एसएसपी से लगायी न्याय की गुहार
भूली : भूली की एक पीड़ित महिला तनुजा देवी ने शनिवार को भूली ओपी पहुंची. उसका आरोप है कि उसके ससुरालवाले फोन पर धमकी दे रहे हैं. लेकिन भूली पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. बाद में उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी. तनुजा देवी और उसके पति के बीच ननद के कहने पर दहेज़ […]
भूली : भूली की एक पीड़ित महिला तनुजा देवी ने शनिवार को भूली ओपी पहुंची. उसका आरोप है कि उसके ससुरालवाले फोन पर धमकी दे रहे हैं. लेकिन भूली पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. बाद में उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी. तनुजा देवी और उसके पति के बीच ननद के कहने पर दहेज़ में नाक के नथिया को लेकर विवाद हुआ था. इसमें दहेज उत्पीड़न का केस 2012 से अब तक चल रहा है. मामला न्यायालय में है.
इसी बीच उसके ससुरालवाले उसे लगातार केस उठाने का दबाव बना रहे हैं. तनुजा देवी ने एसएसपी को दिये आवेदन में भूली ओपी की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किये हैं. बताया कि उसके मोबाइल पर 30 मई को ही ससुराल पक्ष के लोगों ने केस उठाने की धमकी दी थी. कहा कि केस नहीं उठायी तो एसिड फेंक कर जान मार देंगे. इसके बाद उसने 31 मई को भूली ओपी में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच और कार्रवाई की गुहार लगायी. आवेदन देने के बाद उसे भूली ओपी के पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया,
लेकिन छह दिन बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. वह इस संबंध में पूछने के लिए आज भूली ओपी पहुंची तो उसे कार्रवाई का अपडेट नहीं, बल्कि उसके दिए आवेदन की रिसीविंग कॉपी छह जून की तारीख का दिया गया. जबकि उसने शिकायत का आवेदन 31 मई को दिया था. फिर भी वह कार्रवाई का इंतजार करती रही, लेकिन दो दिन बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी. तनुजा देवी ने बताया कि इससे पहले भी 07 अप्रैल को भी उसके ससुराल वालों ने एसिड डालकर बरबाद करने की धमकी दी थी. उसने इसकी लिखित शिकायत महिला थाना में की थी, लेकिन वहां भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती की गयी.