पॉलिटेक्निक छात्र की हत्या में नामजद युवकोें से पूछताछ

पांच मई को विशनपुर के मकान में संदेहास्पद स्थिति में मिला था निरंजन महतो का शव धनबाद : पॉलिटेक्निक के छात्र निरंजन महतो की हत्या मामले में शनिवार को नामजद अभियुक्त आदर्श कुमार वर्णवाल और शशि कुमार से अनुसंधानकर्ता एएसआइ सुमन मिंज ने पूछताछ की. आदर्श ने बताया कि घटना के दिन वह अपनी मां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 6:09 AM

पांच मई को विशनपुर के मकान में संदेहास्पद स्थिति में मिला था निरंजन महतो का शव

धनबाद : पॉलिटेक्निक के छात्र निरंजन महतो की हत्या मामले में शनिवार को नामजद अभियुक्त आदर्श कुमार वर्णवाल और शशि कुमार से अनुसंधानकर्ता एएसआइ सुमन मिंज ने पूछताछ की. आदर्श ने बताया कि घटना के दिन वह अपनी मां के साथ कमरे में आया था. उस वक्त निरंजन जमीन पर लेटा था. अंधेरा होने की वजह से उसे ज्यादा कुछ समझ में नहीं आया. हालांकि गौर से देखने पर अहसास हुआ कि निरंजन मर चुका है. उसके बाद उसने उसके पिता को फोन कर इसकी सूचना दी. इधर, पुलिस शनिवार को भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नवल कुमार शर्मा भी थे.
पुलिस ने पड़ोसी चिंटू से भी पूछताछ की. शशि कुमार ने बताया कि वह तो पहले से ही छुट्टी पर गया हुआ था. उसे मामले की कोई जानकारी नहीं है. विदित हो कि पांच मई को छात्र निरंजन महतो का शव विशनपुर के मकान में संदेहास्पद स्थिति में मिला था. निरंजन के पिता ने उसके साथ आदर्श व शशि पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
परिजन गिड़गिड़ाते रहे, नहीं आये डॉक्टर

Next Article

Exit mobile version