शाम को मात्र छह जलमीनारों से ही हुई आपूर्ति, लोग परेशान

धनबाद : मैथन इंटकवेल में सात घंटे तक बिजली नहीं रहने के कारण रविवार की शाम को जलापूर्ति बाधित रही. पुराना बाजार में सुबह में होने वाली जलापूर्ति शाम को हुई. शाम को सिर्फ छह जलमीनारों से जलापूर्ति हुई. 13 जलमीनारों से नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार शाम को चीरागोड़ा, भूली, पॉलिटेक्निक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 10:21 AM
धनबाद : मैथन इंटकवेल में सात घंटे तक बिजली नहीं रहने के कारण रविवार की शाम को जलापूर्ति बाधित रही. पुराना बाजार में सुबह में होने वाली जलापूर्ति शाम को हुई. शाम को सिर्फ छह जलमीनारों से जलापूर्ति हुई. 13 जलमीनारों से नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार शाम को चीरागोड़ा, भूली, पॉलिटेक्निक, हिल कॉलोनी, पीएमसीएच और स्टील गेट में ही जलापूर्ति हो पायी. विदित हो कि किसी न किसी कारण से दोनों टाइम पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जबकि मैथन डैम में पानी की कोई कमी नहीं है. इस बीच सरायढेला को-ऑपरेटिव कॉलोनी के आरके श्रीवास्तव ने कॉल सेंटर में शिकायत की है कि उनके यहां चार दिनों से पानी नहीं मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version